Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर बोले सौरव गांगुली, बड़ी उपलब्धियों के लिए अब भी है उनके पास समय

विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर बोले सौरव गांगुली, बड़ी उपलब्धियों के लिए अब भी है उनके पास समय

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा कि गए वीडियो संदेश में गांगुली ने कोहली को बधाई देते हुए कहा कि वह यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जब मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके लिए सपना साकार होने वाला लम्हा होगा।   

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 03, 2022 18:23 IST
Sourav Ganguly, Virat Kohli, 100th Test, Sports, cricket, India vs Sri Lanka, IND vs SL 1st Test mat
Image Source : GETTY Sourav Ganguly

Highlights

  • विराट कोहली शुक्रवार को अपने 100वें टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे
  • गांगुली ने कोहली को बधाई देते हुए कहा कि वह जब मैदान पर उतरेंगे तो उनके लिए खास लम्हा होगा

सौरव गांगुली को पता है कि विराट कोहली शुक्रवार को जब अपने 100वें टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके लिए कितना बड़ा लम्हा होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय कप्तान को भरोसा है कि यह दिग्गज बल्लेबाज भविष्य में अपने करियर में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा। बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा कि गए वीडियो संदेश में गांगुली ने कोहली को बधाई देते हुए कहा कि वह यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जब मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके लिए सपना साकार होने वाला लम्हा होगा। 

33 साल के चुके कोहली सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे। गांगुली ने अपने संदेश में कहा, ‘‘यह भारतीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि है, जब आप देशके लिए क्रिकेट खेलना शुरू करते हो तो 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना देखते हो। यह विराट के लिए बड़ा लम्हा है, यह भारतीय क्रिकेट के लिए एतिहासिक पल है।’’ 

यह भी पढ़ें- ICC Women's WC 2022: टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में किया जाएगा डीआरएस का उपयोग

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर 100 टेस्ट की उपलब्धि का हिस्सा रहा हूं, 11 साल पहले। बीसीसीआई की ओेर से तथा 100 टेस्ट खेलने वाले पूर्व कप्तान के रूप में मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। उसका करियर शानदार रहा है। उसके पास अब भी और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का समय है।’’ 

यह भी पढ़ें- महिला विश्व कप: भारत की निगाहें पहले आईसीसी खिताब पर, ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार

कोहली और गांगुली के बीच पिछले कुछ समय में रिश्ते उतार चढ़ाव भरे रहे हैं और इस दौरान कोहली का कप्तानी करियर भी खत्म हो गया। गांगुली ने कहा था कि कप्तान बने रहने के आग्रह के बावजूद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी। कोहली ने हालांकि कहा कि जब उन्होंने पहली बार पद छोड़ने की इच्छा जताई तो उनसे इस तरह का कोई आग्रह नहीं किया गया। 

इसके बाद कोहली को एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में हटा दिया गया और जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement