Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN सीरीज से पहले गांगुली ने क्यों की बांग्लादेश की तारीफ? पाकिस्तान की हालत को लेकर भी कह दिया ऐसा

IND vs BAN सीरीज से पहले गांगुली ने क्यों की बांग्लादेश की तारीफ? पाकिस्तान की हालत को लेकर भी कह दिया ऐसा

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर बांग्लादेश के प्लेयर्स का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। टीम को अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बांग्लादेश को खास वजह से बधाई दी है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 09, 2024 17:10 IST, Updated : Sep 09, 2024 17:11 IST
Sourav Ganguly
Image Source : GETTY Sourav Ganguly

Sourav Ganguly: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से हराया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार सीरीज जीती थी। सीरीज में बांग्लादेश का हर दांव सफल रहा। उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। टेस्ट सीरीज जीतकर बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं और उसे अब भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बांग्लादेशी टीम की तारीफ की है। 

बांग्लादेश की टीम को इस बात के लिए दी बधाई

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले सौरव गांगुली का मानना है कि भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होता इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बधाई। लेकिन भारतीय टीम अलग तरह की है तथा वह स्वदेश हो या विदेश दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन करती है और उसकी बल्लेबाजी लाइन अप काफी मजबूत है। पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश यहां जीत पाएगा। भारत सीरीज जीतेगा। लेकिन भारत को बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि वह पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास के साथ यहां आ रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट में प्रतिभा की कमी: गांगुली

सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में कहां की वहां प्रतिभा की वास्तविक कमी है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान में प्रतिभा की वास्तविक कमी देखता हूं। जब भी हम पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं, हमें मियांदाद, वसीम, वकार, सईद अनवर, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान याद आते हैं। अब उसके पास इस तरह की प्रतिभा नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों को इस पर गौर करना होगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है। सौरव गांगुली ने कहा कि मैं ऋषभ पंत को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं। उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी से मैं हैरान नहीं हूं। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहेंगे। अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हो जाएगा। मेरा मानना है कि उसे छोटे फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वह प्रतिभाशाली है और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही ऐसा करने में सफल रहेगा।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली तोड़ पाएंगे चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन

IND vs BAN: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, किसे बैठना होगा बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement