Australia Women Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। स्टार खिलाड़ी सोफी मोलिन्यू चोटिल होने की वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
सोफी मोलिन्यू को घुटने में है परेशानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में बताया है कि घुटने में दर्द के कारण सोफी मोलिन्यू को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हटा दिया गया है। उनकी जगह हीथर ग्राहम न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होंगी। अभी वह महिला नेशनल क्रिकेट लीग के मैचों में हिस्सा ले रही हैं। वह पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं और उन्होंने WBBL-10 सीजन के 11 मैचों में 13 विकेट लिए और 104 रन भी बनाए।
भारत के खिलाफ सीरीज में खेले दो मुकाबले
26 साल की सोफी मोलिन्यू घुटने में चोट लगने की वजह से WBBL में कई मैचों में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले। लेकिन आखिरी मैच में उन्हें परेशानी में देखा गया। उन्होंने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की और 5.60 रन प्रति ओवर की दर से लुटाए और वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाईं।
एलिसा हीली भी हैं चोटिल
सोफी मोलिन्यू की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं। क्योंकि कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली भी चोटिल हैं और वह रिकवर होने की कोशिश कर रही हैं। हीली को सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते समय घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाजद वह भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाई थीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लीचफील्ड, हीथर ग्राम, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का शेड्यूल:
पहला वनडे: 19 दिसंबर: बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
दूसरा वनडे: 21 दिसंबर: बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
तीसरा वनडे: 23 दिसंबर: बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान की लगातार हार का सिलसिला जारी, साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में बनी ऐसा करने वाली तीसरी टीम