Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, चौथी बार जीता BCCI का सबसे बड़ा अवॉर्ड

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, चौथी बार जीता BCCI का सबसे बड़ा अवॉर्ड

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने साल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था और अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए थे। अब उन्हें बीसीसीआई का एक खास अवॉर्ड मिला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 01, 2025 20:30 IST, Updated : Feb 01, 2025 20:41 IST
स्मृति मंधाना
Image Source : TWITTER स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana: भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना को बीसीसीआई की तरफ से महिला वर्ग में 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया। उन्हें एक ट्रॉफी और 15 लाख रुपए मिले हैं। पिछले कुछ समय से मंधाना बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं और टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। जिसका इनाम अब जाकर उन्हें मिला है। खास बात ये है कि उन्होंने ये बड़ा अवॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया है।  

वनडे क्रिकेट में किया धांसू प्रदर्शन

स्मृति मंधाना ने साल 2024 में वनडे क्रिकेट में 747 रन बनाए। उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए, जो महिलाओं के वनडे फॉर्मेट में एक साल में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल सौ से अधिक बाउंड्री लगाई जिसमें 95 चौके और छह छक्के शामिल हैं। इस 28 साल की क्रिकेटर ने वनडे मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी वजह से उन्हें साल 2024 के लिए आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। 

मंधाना ने साल 2024 में बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन

स्मृति मंधाना साल 2024 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली बल्लेबाज रही हैं। उन्होंने दुनिया की कुछ टॉप टीमों के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेली। उन्होंने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए जिससे भारत ने सीरीज 3-0 से जीती। मंधाना ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में भी शतक मारा। उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शतक जड़ा लेकिन भारत मुकाबला हार गया। जब वह अपनी लय में हों तो रोकना मुश्किल हो जाता है। 

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट में 629 रन और 97 वनडे मैचों में 4209 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 3761 रन दर्ज हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 10 शतक लगाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

ICC के बाद BCCI अवॉर्ड में भी जसप्रीत बुमराह की धूम, जीता ये बड़ा सम्मान

WTC में पहले नंबर पर पहुंचे नाथन लायन, दुनियाभर के बॉलर्स को छोड़ा पीछे, कमिंस का भी रिकॉर्ड टूटा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement