Highlights
- स्मृति मंधाना ने 2013 में किया था टी20 और वनडे डेब्यू
- भारत के लिए T20I में 2000 रन बनाने वाली पांचवीं क्रिकेटर (ओवरऑल) हैं मंधाना
- हरमनप्रीत कौर के नाम महिला और रोहित शर्मा के नाम पुरुष क्रिकेट में दर्ज सर्वाधिक T20I रन
Smriti Mandhana T20I Runs: भारत की स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 62 रन बनाए। पहले मैच में 1, दूसरे में 39 और तीसरे में उन्होंने 22 रनों का योगदान दिया। इस सीरीज में उन्होंने दूसरे मुकाबले में अपने टी20 करियर में 2000 रन भी पूरे किए। भारत के अगर पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों के रिकॉर्ड को मिला दें तो ओवरऑल वह पांचवीं भारतीय और तीसरी भारतीय महिला क्रिकेट बनीं जिन्होंने ऐसा किया।
स्मृति मंधाना से पहले मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (2411) और पूर्व दिग्गज मिताली राज (2364) ने महिला क्रिकेट में भारत के लिए ऐसा किया है। इसके अलावा पुरुष क्रिकेट में रोहित शर्मा (3313) और विराट कोहली (3296) के अलावा कोई भी 2000 रन तक नहीं पहुंच पाया है। यानी स्मृति ने वो कर दिखाया जो भारत के बड़े से बड़े खिलाड़ी शिखर धवन और एमएस धोनी जैसे भी नहीं कर पाए। धवन के नाम 68 टी20 में 1759 और धोनी के नाम 98 टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन दर्ज हैं। मिस्टर आईपीएल कह जाने वाले सुरेश रैना भी सिर्फ 78 मैचों में 1605 रन बना पाए हैं।
T20I में भारत के 5 टॉप स्कोरर (पुरुष और महिला दोनों)
- रोहित शर्मा - 3313 रन (125 मैच, 117 पारी)
- विराट कोहली - 3296 रन (97 मैच, 89 पारी)
- हरमनप्रीत कौर - 2411 रन (124 मैच, 112 पारी)
- मिताली राज - 2364 रन (89 मैच, 84 पारी)
- स्मृति मंधाना - 2033 रन (87 मैच, 85 पारी)
INDW vs SLW T20I: श्रीलंका ने पहली बार घर पर भारत को हराया, 2-1 से सीरीज टीम इंडिया के नाम
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना ने टी20 करियर में अपने 2000 रन 86वें मुकाबले की 84वीं पारी में पूरे कर लिए थे। अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उनके नाम 71 एकदिवसीय मैचों की 71 पारियों में 2788 रन दर्ज हैं। 4 महिला टेस्ट मैचों में भी वह 325 रन बना चुकी हैं। उन्होंने 2013 में टी20 फॉर्मेट से ही भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उसी साल उन्होंने वनडे में भी महिला क्रिकेट टीम के लिए पहला मैच खेला। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंन पहला महिला टेस्ट मैच भी खेला था।