Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना का करिश्मा, सबसे तेज सेंचुरी ठोक तोड़ा हरमनप्रीत का महाकीर्तिमान, बनीं पहली भारतीय

स्मृति मंधाना का करिश्मा, सबसे तेज सेंचुरी ठोक तोड़ा हरमनप्रीत का महाकीर्तिमान, बनीं पहली भारतीय

स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में तूफानी शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 15, 2025 12:42 IST, Updated : Jan 15, 2025 13:08 IST
Smriti Mandhana
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Fastest Century in ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोल रहा है। स्मृति मंधाना ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतक जड़ दिया। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया। मंधाना ने भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बहुत बड़े अंतर से तोड़ दिया। इससे पहले हरमनप्रीत ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 87 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था।

स्मृति मंधाना के वनडे करियर का ये 10वां शतक है। इसके साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। यही नहीं, वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। 

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक

  • 15 - मेग लैनिंग
  • 13 - सूजी बेट्स
  • 10 - टैमी ब्यूमोंट
  • 10 - स्मृति मंधाना

मंधाना का लगातार 10वीं पारी में आया ये 8वां 50+ स्कोर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी शानदार फॉर्म में चल रही है। इस पूरी सीरीज में मंधाना को युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। इस तीसरे वनडे में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
  • 87 - हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
  • 90 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017
  • 90 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
  • 98 - हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024

मंधाना 80 गेंदों पर 135 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इस तूफानी शतकीय पारी में उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के और 12 चौके जड़े। इस तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब मंधाना और हरमनप्रीत के बराबर 52-52 छक्के हो गए हैं। इस पारी के दौरान मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी को भी पीछे छोड़ दिया। मंधाना के नाम अब 97 वनडे मैचों में 4195 रन हो गए हैं जबकि पैरी ने 4185 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

सभी टीमों के स्क्वॉड का हो गया ऐलान, जानें किसके हाथ में टीम इंडिया की कमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement