Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर Records की लगाई झड़ी, T20 क्रिकेट में किया ये बड़ा करिश्मा

स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर Records की लगाई झड़ी, T20 क्रिकेट में किया ये बड़ा करिश्मा

आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली और अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए।

Written By: Govind Singh
Published on: February 21, 2023 8:06 IST
Smriti mandhana- India TV Hindi
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Record: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से पांच रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने शानदार खेल दिखाया। वह अपनी शानदार बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहीं। उनकी तूफानी पारी की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। अब बेहतरीन पारी की दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं, उनके बारे में। 

मंधाना ने किया कमाल 

स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंदों की पारी में 9 चौके और तीन लंबे छक्के जडे़ और 87 रन की बेजोड़ पारी खेली। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन था, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। 

तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड 

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हो रहा है। स्मृति मंधाना भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली प्लेयर बनीं हैं। उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मिताली ने साल 2018 में 78 रनों की पारी खेली थी। मंधाना ने भारत के लिए 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2800 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गईं हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड की सूज बेट्स हैं, जिन्होंने 26 अर्धशतक लगाए हैं। 

smriti mandhana

Image Source : PTI
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

मैच के बाद दिया ये बयान 

आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने कहा कि, यह अब तब की मेरी सबसे मुश्किल पारियों में से एक है। पिच मुश्किल थी लेकिन जिस गति से वे गेंदबाजी कर रहे थे और तेज हवा कारण परिस्थितियां और चुनौतीपूर्ण हो गई थी। उन्होंने आगे कहा कि, हम एक दूसरे से (सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा के साथ) कह रहे थे कि क्रीज पर बने रहने की कोशिश करनी चाहिये और अपनी लय बरकरार रखनी चाहिए। 

यह भी पढ़े: 

खत्म ही नहीं हो रही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, अब पूरी सीरीज से बाहर होगा ये धाकड़ खिलाड़ी!

हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement