भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें अब तक खेले गए 2 मैचों में से एक को जहां टीम इंडिया ने अपने नाम किया तो एक मैच वेस्टइंडीज की टीम जीतने में कामयाब रही। वहीं इन दोनों ही मुकाबलों में एक चीज जो सभी फैंस को देखने को मिली वह स्टार भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ले से बेहतरीन फॉर्म जिन्होंने दोनों मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 19 दिसंबर की शाम को खेला जाएगा, जिसमें यदि स्मृति मंधाना एक और अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब होती हैं तो वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड महिला क्रिकेट में बना देंगी।
स्मृति इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर
टीम इंडिया की धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 147 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 के औसत से 3684 रन बनाए हैं, इस दौरान मंधाना भले ही अब तक एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सकी लेकिन 29 अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली। महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने के मामले में मंधाना अभी संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। सूजी के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में 28 अर्धशतक और एक शतकीय पारी देखने को मिली है। ऐसे में यदि स्मृति मंधाना वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने में कामयाब होती हैं और फिफ्टी प्लस रन की पारी खेल देती हैं तो वह महिला टी20 इंटरनेशनल में एक नया इतिहास रचने के साथ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाली प्लेयर बन जाएंगी। स्मृति मंधाना अब तक इस सीरीज में 58 के बेहतरीन औसत के साथ 2 मुकाबलों में कुल 116 रन बनाने में कामयाब रही हैं।
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वालीं खिलाड़ी
- स्मृति मंधाना - 29 पारियां
- सूजी बेट्स - 29 पारियां
- बेथ मूनी - 25 पारियां
- स्टेफनी टेलर - 22 पारियां
- सोफी डिवाइन - 22 पारियां
टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर
वेस्टइंडीज महिला टीम ने भारत के खिलाफ इस तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है, ऐसे में तीसरा मैच काफी अहम हो गया जिसमें भारतीय टीम की नजरें साल की आखिरी टी20 मैच को जीत के साथ खत्म करने पर होगी ताकी सीरीज को भी अपने नाम किया जा सके। वहीं इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 22 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी।
ये भी पढ़ें
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भयंकर बदलाव, हैरी ब्रूक की कुर्सी छिनी, ये खिलाड़ी बन गया नंबर वन
IND vs AUS: क्या अगला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ट्रेविस हेड? कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दी पूरी तस्वीर