Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना ने बनाए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, भारत के लिए ODI क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा

स्मृति मंधाना ने बनाए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, भारत के लिए ODI क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है और टीम को बडे़ स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 15, 2025 16:39 IST, Updated : Jan 15, 2025 16:39 IST
भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना
Image Source : GETTY भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Sixes In Women ODI Cricket: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई और इसी के साथ भारत के बड़े स्कोर की नींव रख दी। इनके आगे आयरलैंड की गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहीं। भारतीय ओपनर्स ने शतक लगाकर विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। 

मंधाना ने अपनी पारी में जड़े 7 छक्के

स्मृति मंधाना पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भी दमदार शतक लगाया और पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 80 गेंदों में ही 135 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया है। वह महिला वनडे क्रिकेट के एक मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली भारतीय प्लेयर बन गई हैं और हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है। हरमनप्रीत ने वनडे वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाए थे और तब उन्होंने भी अपनी पारी में 7 छक्के जड़े थे। 

हरमनप्रीत कौर की कर ली बराबरी

इसके अलावा स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली भारतीय प्लेयर बन गई हैं। यहां भी हरमनप्रीत कौर उनके साथ बराबरी पर हैं। दोनों ही धाकड़ भारतीय प्लेयर्स ने महिला वनडे क्रिकेट में 52-52 छक्के लगाए हैं। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के डिएंड्रा डोटिन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 89 छक्के जड़े हैं। 

प्रतिका रावल ने लगाया बेहतरीन शतक

आयरलैंड के खिलाफ मैच में प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शतक लगाए, तो इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (59 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। प्रतिका ने पिछले मैच की फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रखी और उन्होंने 129 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा तेजल हसावनिस ने 28 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाने में सफल रही। आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगस्ट ने जरूर दो विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी की बॉलर्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। 

यह भी पढ़ें: 

स्मृति मंधाना ने छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पीछे, महिला ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने में इस नंबर पर पहुंची

प्रतिका रावल ने एक झटके में ध्वस्त किया ये धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक कोई ​बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement