Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के दम पर भारत ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के दम पर भारत ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार शतक लगाया। उनके अलावा कप्तान स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने अर्धशतक जड़ा। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 12, 2025 16:15 IST, Updated : Jan 12, 2025 16:15 IST
जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना
Image Source : BCCI TWITTER जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana-Jemimah Rodrigues Innings: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम दूसरे वनडे में आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आयरलैंड के सामने 370 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।  भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरलीन देओल औजर जेमिमा रोड्रिगेज ने दमदार बल्लेबाजी की। 

कप्तान स्मृति मंधाना ने लगाया दमदार अर्धशतक

भारत के लिए ओपनिंग करने कप्तान स्मृति मंधाना और प्रीतिका रावल उतरीं। इन दोनों प्लेयर्स ने टीम के लिए 156 रनों की साझेदारी की और इन्होंने ही भारत के लिए बड़े स्कोर का मजबूत आधार रखा। मंधाना ने 73 रन और रावल ने 67 रन बनाए। इसके बाद हरलीन देओल ने अर्धशतक लगाया। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने दमदार शतक जड़ा। जेमिमा ने सिर्फ 91 गेंदों में ही 12 चौके ठोकते हुए 102 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय महिला टीम 370 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। 

भारतीय महिला टीम ने ODI क्रिकेट में बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

370 रन भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत ने साल 2017 में वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ ही 358 रन बनाए थे। वहीं भारत ने साल 2024 में वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 358 रन बनाए थे। जो उनका ODI में बेस्ट स्कोर था। लेकिन स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज की दमदार पारियों से  भारत ने इस कीर्तिमान को अब काफी पीछे छोड़ दिया है। 

ODI क्रिकेट में भारतीय महिला टीम के सबसे बड़े स्कोर: 

  • आयरलैंड के खिलाफ- 370 रन
  • आयरलैंड के खिलाफ- 358 रन
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ- 358 रन
  • इंग्लैंड के खिलाफ- 333 रन
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 325 रन

जेमिमा ने वनडे करियर का लगाया पहला शतक

जेमिमा रेड्रिगेज ने साल 2018 में अपना वनडे में डेब्यू किया था। अब जाकर उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया है। वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 41 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1089 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

INDW vs IREW: स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाते ही किया बड़ा कारनामा, तोड़ा अंजुम चोपड़ा का रिकॉर्ड

खतरे में 24 साल के पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी का टेस्ट करियर, एक-एक मैच के लिए तरस रहा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement