Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना का बड़ा कारनामा, ऐसा कमाल करने वाली भारत की दूसरी बल्लेबाज

स्मृति मंधाना का बड़ा कारनामा, ऐसा कमाल करने वाली भारत की दूसरी बल्लेबाज

Smriti Mandhana: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने चार हजार रन भी पूरे कर लिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 10, 2025 17:26 IST, Updated : Jan 10, 2025 18:40 IST
smriti mandhana
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Record: भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले ही मैच में स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया। उनकी पारी रही तो छोटी, लेकिन हर बार की तरह इम्पैक्टफुल रही। जहां एक ओर नई सलामी बल्लेबाजी प्रतीका रावल धीमी बल्लेबाजी कर रही थीं, वहीं स्मृति मंधाना ने तेजतर्रार पारी खेली और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्होंने वनडे में नया मील का पत्थर भी छू लिया है, जो अब तक भारत के लिए केवल दो ही महिला बल्लेबाज कर पाई हैं। 

स्मृति मंधाना ने वनडे में पूरे किए चार हजार रन 

स्मृति मंधाना अब वनडे में भारत के लिए चार हजार से ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उनके आगे केवल मिताली राज हैं, जिन्होंने सात हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। मिताली राज ने 232 वनडे मैच खेलकर 7805 रन बनाने का काम किया है। स्मृति मंधाना ने अब तक 95 वनडे मैच खेलकर 4001 रन बना लिए हैं। यहां तक कि उनसे पहले वनडे डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना से काफी पीछे हैं। 

हरमनप्रीत कौर से काफी आगे हैं स्मृति 

अगर हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उन्होंने 141 वनडे मैच खेलकर 3803 रन ही बनाए हैं। यानी स्मृति मंधाना उनसे काफी आगे हैं। एक दलील ये दी जा सकती है कि स्मृति मंधाना बतौर ओपनर उतरती हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर नीचे क्रम में बल्लेबाजी के लिए आती हैं। तो जरा दोनों के औसत पर भी नजर डालिए। स्मृति मंधाना का वनडे में औसत 44.95 का है और हरमनप्रीत कौर का 37.28 का है। यानी यहां भी हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना से पीछे ही हैं। 

प्रतीका रावल ने भी खेली धमाकेदार पारी 

इस मैच की बात करें तो स्मृति मंधाना ने 29 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं दूसरी ओर प्रतीका रावल ने शुरुआत तो धीमी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने भी तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। प्रतीका ने अपनी पारी के दौरान 96 बॉल पर 89 रन बनाए। हालांकि वे अपने शतक से चूक गईं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: इस गेंदबाज के सामने थरथर कांपते हैं अंग्रेज बल्लेबाज, फिर भी सीरीज में मौका मिलना मुश्किल

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लग सकता है तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज हो सकता है बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement