Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Women's Cricketer of Year Award के लिए स्मृति मंधाना को किया नामित

ICC Women's Cricketer of Year Award के लिए स्मृति मंधाना को किया नामित

मंधाना को गुरुवार को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी के वर्ग में भी नामांकित किया गया था।

Reported by: Bhasha
Published : December 31, 2021 19:03 IST
Smriti Mandhana among four nominees for ICC Women's...
Image Source : GETTY Smriti Mandhana among four nominees for ICC Women's Cricketer of Year Award

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर  पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। मंधाना को गुरुवार को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी के वर्ग में भी नामांकित किया गया था।

मंधाना को इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुईस के साथ इस शीर्ष पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। यह पुरस्कार साल के दौरान महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय) में समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को दिया जाता है।

विजेता की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। बाएं हाथ की 25 साल की इस बल्लेबाज ने वर्ष 2021 के दौरान 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में भारतीय टीम को आठ में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

टीम जिन दो मुकाबलों को जीतने में सफल रही थी उसमें मंधाना की भूमिका अहम थी। दूसरे एकदिवसीय में उनके नाबाद 80 रन के बूते भारत ने सफलतापूर्वक 158 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। इसके बाद टी20 सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने 48 रन की पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलायी।

मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाये थे। यह मैच ड्रॉ रहा था। उन्होंने इस टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारत की एकमात्र जीत में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उनकी 15 गेंदों में 29 और फिर अर्धशतकीय पारी टीम के काम नहीं आयी।

भारतीय टीम इन दोनों मैचों के साथ सीरीज भी 1-2 से हार गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनके बल्ले ने खूब चमक बिखेरी। उन्होंने एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में 86 रन बनाये थे। दौरे पर खेली गयी दिन रात्रि टेस्ट में उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली शतकीय पारी खेली। उन्होंने 127 रन बनाये। वह इस ड्रॉ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गयी थी।

इंग्लैंड की ब्यूमोंट इस दौरान कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनी। उन्होंने इस साल 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.44 के औसत से एक शतक और आठ अर्धशतकों के साथ 872 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के ली ने 19 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57.6 की औसत से एक शतक और सात अर्धशतकों के साथ 864 रन बनाए।

U-19 Asia Cup Final: भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, हासिल किया रिकॉर्ड आठवां खिताब

आयरलैंड की गैबी लुईस ने 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52 की औसत से एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 624 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोपीय क्वॉलीफायर में जर्मनी के खिलाफ महज 60 गेंदों में नाबाद 105 रन की पारी खेली। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाली आयरलैंड की पहली खिलाड़ी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement