Highlights
- स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में खेली नाबाद 57 रनों की पारी
- वायट के साथ 94 रनों की नाबाद साझेदारी से दिलाई टीम को 10 विकेट से जीत
- स्मृति मंधाना ने 30 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी, छक्का लगाकर दिलाई टीम को जीत
Smriti Mandhana The Hundred: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों आतिशी फॉर्म में हैं। हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के भी कुछ मुकाबलों में उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते देखा गया था। वहीं अब महिलाओं के टूर्नामेंट द हंड्रेड में भी उनका बल्ला जमकर धूम मचाता दिख रहा है। गुरुवार को उनके शानदार अर्धशतक की मदद से सदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 10 विकेट से हराकर ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुरक्षित की।
इस मैच में स्मृति मंधाना ने 30 गेंदों पर पचासा ठोका और 31 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 10 विकेट से जिताया। उनकी इस पारी में नौ चौके और दो छक्के भी शामिल थे। उन्होंने डैनियल वायट के साथ नाबाद 94 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। इससे पहले लॉरेन बेल ने 10 रन देकर चार विकेट लिए और रॉकेटस की टीम को आठ विकेट पर 88 रन ही बनाने दिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट ने अपनी टीम को 44 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। वायट ने 25 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली।
फ्लॉप हुई रॉकेट्स की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम शुरूआत से ही दबाव में नजर आई। बिना कोई रन बनाए ही उन्हें पहला झटका लग गया था। सलामी बल्लेबाज ब्रायनी स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गईं थीं। इसके बाद एलिस विलानी और मेरी कैली ने पारी को संभालने की कोशिश की। विलानी ने 25 गेंद पर 25 और कैली ने 15 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली। कप्तान नताली सीवर ने धीमी पारी खेली और 30 गेंद पर 19 रन ही बना सकीं। इसकी बदौलत टीम 100 गेंदों पर सिर्फ 88 रन ही बना पाई।
मंधाना ने छक्के से दिलाई टीम को जीत
89 रनों के आसाना लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव के लिए उतरीं भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाती दिखीं। उन्होंने पहली गेंद पर ही चौका जड़ा और केवल 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने विजयी छक्का भी लगाया। उनके इस विनिंग सिक्स का वीडियो टूर्नामेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया, स्मृति मंधाना अपनी बेस्ट पारी के दौरान। छक्के के साथ मुकाबला किया अपने नाम।