Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम, T20 World Cup में पहली बार इतने रन पर हुई ऑल आउट

श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम, T20 World Cup में पहली बार इतने रन पर हुई ऑल आउट

SL vs SA T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। वह 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस दौरान टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written By: Mohid Khan
Published on: June 03, 2024 22:05 IST
SL vs SA- India TV Hindi
Image Source : AP श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

SL vs SA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ। कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टीक नहीं सका और पूरी टीम 20 ओवर खेले बिना ही ऑल आउट हो गई। 

श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड 

श्रीलंका की टीम इस मैच में 19.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ये टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर है। वहीं, टी20I क्रिकेट में भी ये पहला ही मौका है जब श्रीलंका की टीम इतने छोटे स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर 87 रन था, जो उसने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। 

T20I में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर

77 रन - बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क, 2024 

82 रन - बनाम भारत, विशाखापट्टनम, 2016
87 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 2010
87 रन - बनाम भारत, कटक, 2017
91 रन - बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2021

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन 

एनरिक नॉर्खिया इस मैच में साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, ओटनील बार्टमैन ने भी 4 ओवर में 9 रन ही दिए और 1 विकेट चटकाया। इसके अलावा कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज भी 16 रन ही बना सके और कामिंदु मेंडिस ने 11 रन का आंकड़ा छुआ। 

ये भी पढ़ें

बजरंग पूनिया को मिली बड़ी राहत, NADA द्वारा लगाए गए बैन को ADDP ने हटाया, सामने आई बड़ी वजह

T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी का ऐलान, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मिलेंगे इतने करोड़

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement