Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्‍तान के नोमान अली ने मचाई सनसनी, शाहीन शाह अफरीदी फुस्‍स

पाकिस्‍तान के नोमान अली ने मचाई सनसनी, शाहीन शाह अफरीदी फुस्‍स

SL vs PAK : पाकिस्‍तान के नोमान अली ने श्रीलंंका के सात विकेट चटकाकर सनसनी से फैला दी, हालां‍कि शाहीन शाह अफरीदी को एक भी विकेट नहीं मिला।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: July 27, 2023 18:16 IST
Noman Ali - India TV Hindi
Image Source : GETTY नोमान अली

Noman Ali SL vs PAK : पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को हराकर दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। लगातार दो जीत दर्ज कर पाकिस्‍तानी टीम ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के इस सीजन का शानदार आगाज किया है। इस बीच दूसरे टेस्‍ट की बात की जाए तो पाकिस्‍तान की ओर से बल्‍लेबाजी तो शानदार हुई ही, लेकिन चौथे ही दिन मैच जीतने का बड़ा श्रेय नोमान अली को भी दिया जाना चाहिए, जिन्‍होंने श्रीलंका को लगातार झटके दिए और किसी भी बल्‍लेबाज को टिककर खेलने नहीं दिया। नोमान अली ने जहां शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया, वहीं पाकिस्‍तान के सबसे बड़े गेंदबाज माने जाने वाले शाहीन अफरीदी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। श्रीलंका की दूसरी पारी में उन्‍हें एक भी विकेट नहीं मिला। 

पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया 

मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए, उसी वक्‍त लग गया था कि श्रीलंका के हाथ से ये मैच निकल गया है। इसके बाद जब पाकिस्‍तानी टीम ने बल्‍लेबाजी शुरू की तो एक के बाद एक बड़ी पारियां सामने आईं। पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आजम ने जब पारी समाप्ति की घोषणा की उस वक्‍त तक पाकिस्‍तान ने पांच विकेट के नुकसान पर 576 रन बना लिए थे। इसके बाद पाकिस्‍तान के सामने बड़ा लक्ष्‍य रखा गया। ये तो लग रहा था कि श्रीलंका इसे चेज नहीं कर पाएगा, लेकिन चौथा दिन खत्‍म होने से पहले ही श्रीलंकाई टीम ऑलआउट हो जाएगी, इसकी संभावना काफी कम थी। चौथे दिन ही श्रीलंका की टीम 188 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से पाकिस्‍तान ने पारी और 222 रन से मैच अपने नाम कर लिया। 

नोमान अली ने 70 रन देकर चटकाए श्रीलंका के सात विकेट 
पाकिस्‍तान की ओर से नोमान अली ने 23 ओवर में 70 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए। एक वक्‍त तो ऐसा था जब श्रीलंका के पांच खिलाड़ी आउट हुए थे और सभी नोमान अली ने ही लिए थे, तब लग रहा था कि कहीं नोमान अली सारे विकेट अपने नाम न कर लें। हालांकि इसके बाद तीन विकेट नसीम शाह ने भी अपने नाम किए। उन्‍होंने 17.4 ओवर फेंके और 44 रन दिए। बाकी कोई गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाया। खास तौर पर शाहीन शाह अफरीदी को भी खाली हाथ वापस जाना पड़ा। उन्‍होंने 12 ओवर गेंदबाजी कर 30 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए। मैच की पहली पारी में भी शाहीन ने 11 ओवर फेंके और 44 रन देकर केवल एक ही विकेट ले पाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement