Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लगाई क्लास, चांदीमल ने लगातार तीसरी बार धोया

SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लगाई क्लास, चांदीमल ने लगातार तीसरी बार धोया

SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन बढ़िया प्रदर्शन किया। गॉल में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिनेश चांदीमल ने एकबार फिर से अपने बल्ले की ताकत दिखाई।

Written By: Ranjeet Mishra
Published on: July 24, 2022 22:18 IST
Oshada Fernando, Dimuth Karunaratne- India TV Hindi
Image Source : SRI LANKA CRICKET Oshada Fernando, Dimuth Karunaratne

Highlights

  • श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन जमकर की बल्लेबाजी
  • दिनेश चांदीमल ने खेली लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी
  • दूसरे दिन स्टंप्स पर श्रीलंका का स्कोर 315/6

SL vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गॉल में खेले जा रहे इस मुकाबले में, श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे क्रीज पर उतरने के बाद उनके साथी सलामी बल्लेबाज ने सही साबित किया।

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों की अच्छी साझेदारी

करुणारत्ने और ओशाडा फर्नान्डो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। खास बात ये कि इन दोनों बल्लेबाजों ने ये पार्टनरशिप 4 से ऊपर के रन रेट से की। ये साझेदारी 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर फर्नान्डो के आउट होने के साथ टूटी जिन्होंने 70 गेंदों पर 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली। फर्नान्डो ने अपनी इस इनिंग्स में 4 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए। उनका विकेट स्लो लेफ्टआर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज ने लिया।

पहले विकेट के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों की वापसी  

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कुसल परेरा सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी की फॉर्म को अपनी अलगी इनिंग्स में कायम नहीं रख सके। गॉल में हुए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में परेरा ने 76 रन बनाए थे पर इस इनिंग्स में सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद मेजबान टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए। करुणारत्ने ने उनके साथ 24 रन की साझेदारी की। श्रीलंका के कप्तान 40 रन के निजी स्कोर पर यासिर शाह का शिकार बने। यानी श्रीलंका के अगले दो विकेट सिर्फ 28 रन जोड़ने में निकल गए।

चांदीमल का शानदार फॉर्म जारी

इसके बाद, मैथ्यूज का साथ देने के लिए क्रीज पर शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश चांदीमल आए। श्रीलंका के इन दो पुराने धुरंधरों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की जिसका अंत एंजेलो के 42 के स्कोर पर नौमन अली की गेंद पर आउट होने से हुआ। श्रीलंका के आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे चांदीमल। उन्होंने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें पवेलियन भेजकर स्पिनर नवाज ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की। चांदीमल का शानदार फॉर्म लगातार जारी है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 94 रन बनाए थे।

स्टंप्स पर आतिशी बल्लेबाज डिकवेला क्रीज पर मौजूद

खेल के पहले दिन के आखिरी सेशन में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वे 43 गेंदों पर 42 रन बनाकर क्रीज पर मुस्तैद थे जहां उनका साथ निभा रहे थे दुनिथ वेलालागे। पहले दिन स्टंप्स पर श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए। खेल के दूसरे दिन पाकिस्तानी गेंदबाज डिकवेला को जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे। अगर डिकवेला ने पहला सेशन निकाल लिया तो बाबर आजम एंड कंपनी का टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने का सपना चकनाचूर हो सकता है।           

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement