नवंबर महीने के आगाज के साथ ही कई क्रिकेट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। एक तरफ जहां भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर T20I सीरीज खेलने में व्यस्त हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। साउथ अफ्रीका दौरे पर अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला हारने के बाद दूसरे मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इन सीरीज के अलावा UAE और श्रीलंका की धरती पर भी पर भी 2 शानदार सीरीज का आगाज हो चुका है। दिलचस्प बात ये है कि 9 नवंबर को फैंस इन दोनों ही सीरीज के 2 मुकाबलो का लुत्फ उठा पाएंगे। तो आइए जानते हैं इन 2 हाई-वोल्टेज मुकाबलों के बारें में...
आज खेले जाएंगे 2 धमाकेदार मुकाबले
9 नवंब को पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच आज यानी 9 नवंबर से T20I सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला दांबुला में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा। इस सीरीज के सभी मैचों को प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर किया जाएगा।
दोनों टीम इस प्रकार हैं:
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट-कीपर), कुसल परेरा (विकेट-कीपर), कामिंडू मेंडिस, दिनेश चांदीमल (विकेट-कीपर), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदू हसरंगा, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, चामिंडू विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैक फॉल्क्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेट-कीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग।
UAE में होगी जबरदस्त टक्कर
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड T20I से पहले एक और मुकाबला आज खेला जाएगा जिसमें 2 शानदार टीमों अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये मुकाबला वनडे है जो भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा। पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को पटखनी देने वाली अफगानिस्तान की टीम दूसरे मैच पर भी कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच को लुत्फ भारतीय फैंस यूरो स्पोर्ट (Euro Sports TV) पर उठा पाएंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर उपलब्ध होगी।ये दोनों ही मैच लगभग एक साथ चलेंगे। ऐसे में क्रिकेट फैंस दोनों ही मैचों का मजा मिस नहीं करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें:
संजू सैमसन के तूफानी शतक से रातोंरात छपी नई रिकॉर्ड बुक, इतने कीर्तिमान बने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
BCCI vs PCB: चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, अब PCB ने डाला अड़ंगा