Highlights
- श्रीलंका और बांग्लादेश को पहले मैच में अफगानिस्तान से मिली हार
- सुपर 4 स्टेज में जाने के लिए जीत जरूरी
- दुबई में खेला जाएगा महत्वपूर्ण मुकाबला
SL vs BAN LIVE STREAMING: एशिया कप 2022 का पांचवां मुकाबला गुरुवार (1 सितंबर) को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि दोनों में से जो जीतेगा वह सुपर 4 स्टेज में पहुंचेगा, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। ग्रुप बी का यह मुकाबला पूरी तरह से नॉकआउट होगा। ऐसे में दोनों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं भारत और हांगकांग के इस मैच के प्रसारण और स्क्वॉड समेत सारी अहम जानकारियां...
कब खेला जाएगा एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का पांचवां मुकाबला 1 सितंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ये मुकाबला?
एशिया कप 2022 का यह मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा श्रीलंका और बांग्लादेश मैच?
एशिया कप 2022 के ग्रुप बी का यह मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि इस मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें ये मैच?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के इस अहम मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। ये मैच हिंदी अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
भारत में इस मुकाबले को ऑनलाइन कैसे देखें?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर। इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड पर नजर
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफ़िकुर रहीम, अफ़िफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्ताफ़िजु़र रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।
श्रीलंका:
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षा, एशेन बंदारा, धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वैंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीश पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिदु फर्नान्डो, अशिथ फर्नान्डो, प्रमोद मदुशन, नुवान तुसारा।