Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs BAN Dream11 Prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को दें मौका, हो सकता है फायदा

SL vs BAN Dream11 Prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को दें मौका, हो सकता है फायदा

SL vs BAN Dream 11 Prediction: श्रीलंकाई टीम का सामना टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार 8 मई को सुबह 06 बजे से खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: June 07, 2024 23:16 IST
Sri Lanka Cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY श्रीलंका क्रिकेट टीम

SL vs BAN Dream11 Prediction: श्रीलंका शनिवार 7 जून को डलास में ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मैच में अपने आर्च राइवल बांग्लादेश से भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की निगाहें जीत की राह पर लौटने पर होंगी। श्रीलंका को अपने शुरुआती गेम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर वें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच को भी हार जाते हैं तो उनके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का दबाव भी रहेगा।

श्रीलंका के लिए जीत जरूरी

न्यू यॉर्क में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण श्रीलंका को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 77 रनों पर ढेर कर दिया। गेंदबाजों ने कम स्कोर का बचाव करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी वह 6 विकेट से मैच हार गए। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर, नजमुल शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत अच्छे तरीके से करना चाहेगी। बांग्लादेश को अपने अभ्यास मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था और श्रीलंका के खिलाफ पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से उसने सिर्फ एक में जीत हासिल की है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के पास कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप इस मैच के लिए ड्रीम 11 टीम बनाना चाह रहे हैं तो, ऐसे में हम आपको इस मैच की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश ड्रीम11 फैंटेसी टीम

  • विकेटकीपर: कुसल मेंडिस
  • बल्लेबाज: महमूदुल्लाह , नजमुल शांतो, तौहीद हृदॉय, पथुम निसांका
  • ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन (उपकप्तान), वानिंदु हसरंगा (कप्तान), दासुन शनाका
  • गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान , महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना

हसरंगा को क्यों बनाए कप्तान?

वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए बल्ले से कई शानदार पारियां खेलकर खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में बदल लिया है। हसरंगा ICC T20I ऑलराउंडर स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर हैं और 2021 और 2022 में पिछले दो T20 विश्व कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वहीं वह अभी अच्छे फॉर्म में भी हैं। बतौर ऑलराउंडर वह फैंटसी टीम में आपको ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करवा सकते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना एक सेफ साइड होगा। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज , दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मथेशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा ।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: तनजीद हसन,  सौम्या सरकार , नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली (विकेट कीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तनजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तान पर पूरी तरह से भारी है टीम इंडिया, यकीन नहीं हो रहा तो देख लें हेड टू हेड का ये खास रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान को हर बार धोया, इस बार भी ऐसे मिलेगी जीत की गारंटी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement