Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs AUS : डेविड वार्नर ने श्रीलंका के लिए कही ये खास बात, दौरा समाप्त

SL vs AUS : डेविड वार्नर ने श्रीलंका के लिए कही ये खास बात, दौरा समाप्त

SL vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बेहद मुश्किल समय में टीम की मेजबानी के लिए श्रीलंका का शुक्रिया अदा किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 12, 2022 17:40 IST, Updated : Jul 12, 2022 17:41 IST
David Warner
Image Source : PTI David Warner

Highlights

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम का लंबा श्रीलंका दौरा हुआ खत्म
  • श्रीलंका इस वक्त संकट के दौर से गुजर रहा है
  • डेविड वार्नर ने श्रीलंका के लिए इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट

SL vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम का लंबा श्रीलंका दौरा अब खत्म हो गया है। श्रीलंका में इस वक्त जबरदस्त उथल पुथल चल रही है और देश संकट के दौर से गुजर रहा है, इसके बाद भी श्रीलंका क्रिकेट ने बेहतरीन तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी की और उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होने दी। इसकी खूब तारीफ भी हो रही है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर श्रीलंका की खूब सराहना की। खास बात ये रही कि दोनों देशों के बीच सीरीज बराबरी खत्म हुई हे। सीरीज की शुरुआत टी20 सीरीज से हुई थी। इस सीरीज के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते और उसके बाद आखिरी मैच श्रीलंका ने जीत लिया। इसके बाद वन डे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को श्रीलंका ने अपने नाम किया था। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज एक एक पर बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से जीता था, इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलका ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से हरा दिया था। ये सीरीज काफी रोचक रही।  

डेविड वार्नर ने किया श्रीलंका का शुक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बेहद मुश्किल समय में टीम की मेजबानी के लिए श्रीलंका का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह इस दौरे को कभी नहीं भूल पाएंगे। श्रीलंका मौजूदा समय में अभूतपूर्व आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल की चपेट में है। देश ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी का सामना कर रहा है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महीने भर चली सीरीज के लिए प्रशंसक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे। बाएं हाथ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पर श्रीलंका के लोगों और प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया। 

डेविड वार्नर ने लिखा, इस दौरे को कभी नहीं भूलेंगे 
डेविड वार्नर ने लिखा है कि मुश्किल समय में हमारी मेजबानी करने के लिए शुक्रिया श्रीलंका। हम यहां आने और जिस खेल से प्यार करते हैं उस खेल को खेलने का मौका मिलने के लिए बहुत आभारी हैं। हम जानते हैं कि आप सभी को खेल का समर्थन करना पसंद है। डेविड वार्नर ने कहा कि आपने दिल खोलकर हमारा स्वागत किया और हम इस दौरे को कभी नहीं भूलेंगे। इस देश के बारे में मुझे यह बात पसंद है कि चाहे जैसी भी परिस्थितियों हो आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और आप शानदार तरीके से स्वागत करते हैं। शुक्रिया मैं छुट्टियों में परिवार के साथ यहां आने का इंतजार कर रहा हूं। 

(PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement