Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs AUS, 1st Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बारिश ने मचाया कोहराम, VIDEO में दिखी गाले स्टेडियम में भयानक तबाई

SL vs AUS, 1st Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बारिश ने मचाया कोहराम, VIDEO में दिखी गाले स्टेडियम में भयानक तबाई

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन बारिश और तूफान ने मचाई तबाही।

Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Published on: June 30, 2022 18:18 IST
SL vs AUS, 1st Test, Galle test, sl vs aus- India TV Hindi
Image Source : AP SL vs AUS, 1st Test

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गाले में खेला जा रहा पहला टेस्ट
  • बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल
  • ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 101 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गाले स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है लेकिन यह भारी बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित रहा। श्रीलंका के इस ऐतिहासिक स्टेडियम में दिन का खेल शुरू होने से पहले भारी तबाई देखने को मिली। तूफान के कारण स्टेडियम का एक बड़ा हिस्सा जहां ढह गया तो वहीं कांच का एक पैनल भी टूट कर जमीन पर गिर गया. इसकी वजह से ग्राउंड्समैन को चीजों को व्यवस्थित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और खेल को शुरू होने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरने वाली थी। ऐसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम से पूरे मंजर को देखते नजर आ रहे हैं तो वहीं ग्राउंडस्मैन को पिच को कवर से ढकने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ी। 

मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक अच्छी बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआती झटकों से उबरते हुए मेहमान टीम ने श्रीलंका के पहली पारी के 212 रन के स्कोर के जवाब में 313/8 का स्कोर कर लिया है। उसके पास फिलहाल पहली पारी के आधार पर 101 रन की बढ़त हो चुकी है। कप्तान पैट कमिंस (26*) और नॉथन लियोन (8*) नाबाद हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी की मदद से गुरूवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक श्रीलंका पर 22 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने रात के तीन विकेट पर 98 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए ब्रेक तक पांच विकेट पर 233 रन बना लिये थे। उस्मान ख्वाजा की 71 रन की पारी के बाद ग्रीन और कैरी ने मिलकर छठे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि टीम ने नाईट वॉचमैन ट्रेविस हेड का विकेट गंवा दिया जिन्होंने छह रन बनाये। ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा ने अपनी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच लपक लिया। ख्वाजा और ग्रीन ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए एक और दो रन जोड़े। उनकी रणनीति कारगर रही। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 57 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे ने ख्वाजा को स्कवेयर लेग पर पाथुम निसांका के हाथों कैच आउट कराकर अपने पहले टेस्ट का पहला विकेट हासिल किया। ख्वाजा ने अपने 50वें मैच में 17वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा जिसके लिये उन्होंने 130 गेंद खेली और सात बाउंड्री लगायी। दिन का खेल खत्म होने पर कैमरून ग्रीन 109 गेंदों में 77 और एलेक्स कैरी 47 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement