Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चौथे टी20 मैच में इस खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकता ये 2 बड़े कीर्तिमान

चौथे टी20 मैच में इस खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकता ये 2 बड़े कीर्तिमान

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे के मैदान पर 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा के पास 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: July 13, 2024 13:49 IST
Sikandar Raza And Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : AP सिकंदर रजा और शुभमन गिल

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने जहां 2 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं मेजबान टीम सिर्फ एक मैच को जीतने में कामयाब हो सकी है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला हरारे के मैदान पर 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा के पास 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अब तक इस सीरीज में सिकंदर बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन चौथे मैच में वह इस कमी को जरूर दूर करना चाहेंगे।

इस मामले में बन सकते हैं जिम्बाब्वे टीम के पहले खिलाड़ी

सिकंदर रजा अभी जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। वहीं यदि वह भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच में 17 रन और बना लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे की तरफ से 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा सिकंदर रजा जो अब तक इस सीरीज में 5 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं यदि वह चौथे मैच में 2 विकेट और हासिल करते हैं तो वह ल्यूक जोंगवे को पीछे छोड़ने के साथ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

अब तक ऐसा रहा है सिकंदर रजा का करियर

जिम्बाब्वे टीम के मौजूदा कप्तान सिकंदर रजा के टी20 करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 89 मैचों में 24.79 के औसत से 1983 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट जहां 133.26 का रहा है तो वहीं उनके बल्ले से 14 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। वहीं रजा ने गेंदबाजी में 65 विकेट 24.03 के औसत से अपने नाम किए हैं, जिसमें उन्होंने 2 बार एक मैच में 4 विकेट भी हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

Wimbledon 2024: नोवाक जोकोविच ने फाइनल में बनाई जगह, डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज से होगा सामना

फैंस के लिए हुआ बड़ा ऐलान, IND vs PAK मैच के लिए मिलेगी फ्री में एंट्री; इस तारीख को होगा मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement