Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिकंदर रजा के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने सिर्फ 5वें खिलाड़ी

सिकंदर रजा के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने सिर्फ 5वें खिलाड़ी

IND vs ZIM: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को भले ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में सिकंदर रजा एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे। रजा ने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 2000 रन पूरे करने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 14, 2024 8:13 IST, Updated : Jul 14, 2024 8:13 IST
Sikandar Raza
Image Source : AP सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल में 2000 प्लस रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले 5वें खिलाड़ी बने।

IND vs ZIM T20I Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार तरीके से 10 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 152 रनों का स्कोर बनाया तो भारतीय टीम ने 15.2 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के इसे हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इसी के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में जरूर कामयाब रहे।

टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले 5वें ऑलराउंडर खिलाड़ी बने सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा सीरीज के चौथे टी20 मैच में जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो उस समय 67 रनों के स्कोर पर मेजबान टीम अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से सिकंदर ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। सिकंदर के बल्ले से 28 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी देखने को मिली। इसी के साथ सिकंदर ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए और वह जिम्बाब्वे की तरफ से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं सिकंदर ने खुद को एक खास क्लब का भी हिस्सा बना लिया। टी20 इंटरनेशनल में सिकंदर रजा अब 5वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2000 से अधिक रन बनाने के साथ 50 से अधिक विकेट भी हासिल किए हैं।

2000 से अधिक रन और 50 प्लस विकेट टी20 इंटरनेशनल में खेलने वाले खिलाड़ी

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 2551 रन, 149 विकेट

मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) - 2514 रन, 61 विकेट

वीरनदीप सिंह (मलेशिया) - 2320 रन, 66 विकेट

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) - 2165 रन, 95 विकेट

सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) - 2029 रन, 65 विकेट

ये भी पढ़ें

BCCI का ऐलान, भारतीय टीम के शेड्यूल में हुआ बड़ा फेरबदल; इस टूर के लिए लिया गया फैसला

बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने जीता विंबडलन ओपन 2024 का खिताब, फाइनल में धमाकेदार अंदाज में दर्ज की जीत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement