Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए रच दिया इतिहास, T20I में पहली बार किया ऐसा

इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए रच दिया इतिहास, T20I में पहली बार किया ऐसा

Zimbabwe vs Rwanda: रवांडा के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 23, 2024 11:23 IST, Updated : Oct 23, 2024 17:12 IST
Zimbabawe Cricket Team
Image Source : GETTY Zimbabawe Cricket Team

ICC T20 World Cup Sub Regional Africa Qualifier: जिम्बाब्वे ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के मैच में रवांडा को 149 रनों से हरा दिया है। इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने दमदार गेंदबाजी की है और टीम को अपने दम पर मुकाबला जिताया है। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में रवांडा की टीम सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई।

रवांडा के खिलाफ हासिल किए पांच विकेट

सिकंदर रजा की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर कई मुकाबले जिताए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। रवांडा के खिलाफ वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बने हैं। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। वह जिम्बाब्वे की तरफ से T20I मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे के लिए किसी भी प्लेयर ने T20I मैच में 5 विकेट हॉल नहीं लिया था। 

T20I में बना चुके दो हजार से ज्यादा रन

सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए साल 2013 में T20I में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक 94 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2076 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 73 विकेट हासिल किए हैं। वह जिम्बाब्वे की टीम के लिए 17 टेस्ट और 142 वनडे मैच भी खेल चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर कुल 8 शतक दर्ज हैं। 

मेयर्स ने खेली शानदार पारी

जिम्बाब्वे की तरफ से पहले बैटिंग करते हुए डियोन मेयर्स ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा Tadiwanashe Marumani ने 44 रनों का योगदान दिया। क्लाइव मैडांडे ने 35 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की वजह से ही जिम्बाब्वे की टीम 240 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई। दमदार प्रदर्शन करने के लिए डियोन मेयर्स को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

यह भी पढ़ें: 

फुटबॉल के मैदान पर मचा कोहराम! तड़ातड़ चली गोलियां; पांच लोगों की हुई मौत

न्यूजीलैंड के प्लेयर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक; ट्रेविस हेड भी छूटे पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail