Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल ने आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को पहनाया ये खास मेडल, ड्रेसिंग रूम के वीडियो से सामने आई सच्चाई

शुभमन गिल ने आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को पहनाया ये खास मेडल, ड्रेसिंग रूम के वीडियो से सामने आई सच्चाई

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के साथ सभी मैचों को अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोलते हुए दिखाई दिया। वहीं तीसरे वनडे के बाद ड्रेसिंग रूम में गिल ने एक खास मेडल श्रेयस अय्यर को पहनाया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 14, 2025 8:57 IST, Updated : Feb 14, 2025 8:57 IST
Shubman Gill And Shreyas Iyer
Image Source : BCCI/X शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के साथ उन्हें एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। पहले टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया तो वहीं इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले हुई इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुईं थी, जिसमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख तौर पर शामिल था और इन दोनों ही प्लेयर्स का तीनों वनडे में बल्ले से बेहतरीन खेल देखने को मिला। वहीं तीसरे वनडे के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उपकप्तान शुभमन गिल एक खास मेडल श्रेयस अय्यर को पहना रहे हैं।

श्रेयस अय्यर को पहनाया गया फील्डर ऑफ द सीरीज मेडल

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया, जिसमें 2 पारियों में उनके बल्ले से अर्धशतक भी देखने को मिले। इसके अलावा फील्डर के तौर पर भी श्रेयस अय्यर तीनों मुकाबलों में मैदान पर काफी प्रभावशाली साबित हुए। अहमदाबाद में खेले गए इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक खूबसूरत वीडियो बीसीसीआई की तरफ से पोस्ट किया गया है, जिसमें फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने श्रेयस अय्यर को फील्डर ऑफ द सीरीज प्लेयर घोषित किया, जिसमें उन्हें एक खास मेडल भी पहनाया गया, जिसे पहनाने के लिए फील्डिंग कोच ने टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को बुलाया था। उस समय वहां पर मौजूद भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों ने अय्यर को ये खास मेडल मिलने पर बधाई भी दी।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अय्यर ने फॉर्म ने कप्तान रोहित की चिंता को किया कम

श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद इस सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, जिसमें पहले ही मुकाबले में वह आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। श्रेयस अय्यर ने इस पारी के बाद ये खुलासा भी किया था कि यदि कोहली इस मैच के लिए अनफिट ना होते तो उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने वाली थी। हालांकि पहले वनडे में बेहतरीन पारी खेलने के बाद उन्हें अगले तीनों ही मैचों में खेलने का मौका मिला। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर कप्तान रोहित की चिंता को थोड़ा कम जरूर कर दिया है। श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में 60.33 के औसत से कुल 181 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें

आखिरकार यशस्वी जायसवाल को इस स्क्वाड में मिली एंट्री, अचानक हो गई बड़ी घोषणा

IPL 2025 से पहले संजू सैमसन की टीम का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement