भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल की शुरुआत में दमदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को जहां उभरता हुआ सितारा कहा जा रहा था। वहीं वेस्टइंडीज के दौरे पर इस सितारे की चमक फीकी पड़ गई है। यह दौरा अभी तक इस युवा खिलाड़ी के लिए किसी बुरे सपने जैसा ही रहा है। टेस्ट, वनडे और अब टी20 तीनों फॉर्मेट में ही इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है। यह साल वनडे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का है तो ऐसे में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का फॉर्म में ना होना टीम इंडिया के लिए नई टेंशन खड़ी कर रहा है। पहले से ही टीम अपने लगातार प्रयोग और कई खिलाड़ियों की चोट के कारण मुश्किल में है।
शुभमन गिल ने अभी तक पूरे दौरे पर किया निराश!
शुभमन गिल का फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा दौरे पर तीसरे वनडे को छोड़कर सभी मैचों में चर्चा का विषय रहा है। उन्होंने टेस्ट मैच की सीरीज की तीन पारियों में सिर्फ 45 रन बनाए थे। उसके बाद पहले और दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने सिर्फ 7 और 34 रनों का ही योगदान दिया। तीसरे वनडे में उनके बल्ले से जरूर 85 रन निकले लेकिन यहां भी वह स्पिन के खिलाफ अपनी पारी के अंत में संघर्ष करते दिखे थे। फिर टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में वह सिर्फ 3, 7 और 6 रन ही बना पाए। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी पर कई सवाल उठ रहे हैं। उधर वनडे सीरीज में ईशान किशन ने लगातार तीन अर्धशतक लगाकर अपनी दावेदारी को ओपनिंग के लिए मजबूत किया था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब रोहित शर्मा की वापसी होगी, तो कौन ओपनिंग करेगा?
गिल को चाहिए ब्रेक?
शुभमन गिल के इस फॉर्म को देखते हुए कुछ क्रिकेट पंडितों का कहना है कि वह शारीरिक और मानसिक थकान से जूझ रहे हैं। इस दौरे से पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने निराश किया था। हालांकि, आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार था लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है। वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का रोल अहम होने वाला है। टूर्नामेंट भारत में होगा और भारतीय सरजमीं पर उनका रिकॉर्ड शानदार है। इस कंडीशन में मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम को अपने इस युवा सितारे को फ्रेश रखना होगा और उन्हें एशिया कप से पहले एक ब्रेक की जरूरत है। हालांकि, वह आयरलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और अब वह 13 अगस्त के बाद सीधे 2 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल के आंकड़े लाजवाब
शुभमन गिल के आंकड़ों की बात करें तो वह लाजवाब हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 18 टेस्ट, 27 वनडे इंटरनेशनल और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 62.47 की औसत से 1437 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 6 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 27 की औसत से 218 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में भी उनके नाम एक शतक दर्ज है लेकिन हैरानी की बात यह कि अर्धशतक उन्होंने कोई भी नहीं लगाया है।