Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए बना था सिरदर्द!

रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए बना था सिरदर्द!

Shubman Gill: शुभमन गिल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लंबे समय से उनका बल्ला खामोश है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीन मैच खेले और सिर्फ 93 रन ही बनाए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 14, 2025 17:16 IST, Updated : Jan 14, 2025 17:21 IST
रोहित शर्मा और शुभमन गिल
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सीरीज में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे। पहले टेस्ट मैच में जहां वह चोटिल होने की वजह से नहीं खेले थे। इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकलीं। यहां तक कि चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 93 रन ही निकले। खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल ने अब घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। 

पंजाब की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं गिल

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल ने 23 जनवरी से कर्नाटक के खिलाफ छठे दौर के रणजी ट्रॉफी मैच के लिए पंजाब के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। पंजाब की टीम की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। गिल का एशिया के बाहर बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है। जून 2021 के बाद से एशिया के बाहर उनका  18 पारियों में उनका औसत 17.64 है। अगर वह पंजाब की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं, तो इससे उन्हें लय पाने में मदद मिल सकती है और रन बनाकर वह खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं। 

आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2022 में पंजाब के लिए खेला था मैच

शुभमन गिल ने पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार साल 2022 में खेला था। तब उन्होंने अलूर में क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 1-3 से हारने के बाद कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टॉप प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहने की बात कही थी। 

ऐसा रहा शुभमन गिल का करियर

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए साल 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे हैं। वह टीम इंडिया के लिए 47 वनडे मैचों में 2328 रन और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 578 रन बना चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

जसप्रीत बुमराह ने जीता ICC का खास अवॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी

IND vs ENG: कैसी होगी टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलवेन, इस नंबर को लेकर सबसे ज्यादा सस्पेंस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement