Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Shubman Gill IND vs ZIM: शुभमन गिल ने लगाई पहली ODI सेंचुरी, पिछली दो सीरीज में 100 से ज्यादा के औसत से बनाए रन

Shubman Gill IND vs ZIM: शुभमन गिल ने लगाई पहली ODI सेंचुरी, पिछली दो सीरीज में 100 से ज्यादा के औसत से बनाए रन

Shubman Gill IND vs ZIM: शुभमन गिल ने भारत के लिए 11 टेस्ट और 9 वनडे खेलने के बाद अपना पहला इंटरनेशनल सैकड़ा लगाया। उन्होंने पिछली दो सीरीज में 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Aug 22, 2022 15:57 IST, Updated : Aug 22, 2022 16:25 IST
शुभमन गिल
Image Source : TWITTER शुभमन गिल

Highlights

  • शुभमन गिल ने 11 टेस्ट और 9 वनडे के बाद लगाई पहली इंटरनेशनल सेंचुरी
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में गिल ने 82 गेंदों पर पूरा किया शतक
  • पिछली दो सीरीज (6 वनडे) में 100 से ज्यादा की औसत से गिल ने बनाए रन

Shubman Gill IND vs ZIM: शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 2019 में भारत के लिए इसी फॉर्मेट से डेब्यू किया था। तीन मैच खेलकर वह बाहर हो गए। फिर टेस्ट में उन्होंने 11 मुकाबले खेले लेकिन अपने 9वें वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई। वहीं जब से गिल ने वनडे फॉर्मेट में वापसी की है वह शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह अच्छी लय में थे और उसी लय को उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी बरकरार रखा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने महज 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने शिखर धवन के साथ 192 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। वहां उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले वेस्टइंडीज सीरीज में गिल के बल्ले से तीन वनडे मैचों में 205 रन निकले थे। जिसमें तीसरे वनडे में वह 98 रन बनाकर बारिश के कारण नाबाद रह गए थे। वरना यह उनके करियर का दूसरा शतक भी हो सकता था।

गिल के नाम यह रिकॉर्ड भी हुए दर्ज

शुभमन गिल जिम्बाब्वे की सरजमीं पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 130 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह जिम्बाब्वे में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। पूरे आंकड़े इस प्रकार हैं:-

  • 22 साल 348 दिन- शुभमन गिल
  • 23 साल 28 दिन- रोहित शर्मा
  • 23 साल 266 दिन- युवराज सिंह

पिछली दो सीरीज में 100 से अधिक की औसत से बनाए रन

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज के तीन वनडे मैचों में 205 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहां तीसरे वनडे में वह शतक लगाने से चूक गए थे और बारिश के कारण 98 पर नाबाद लौटे थे। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद पारी खेली। दूसरे मुकाबले में वह सिर्फ 33 रन बना सके, फिर आज तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार शतक जड़ा। पिछली 6 पारियों में उन्होंने 112.5 की औसत से 450 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका न्यूनतम स्कोर 33 रन और अधिकतम स्कोर 130 रन है।

IND vs ZIM: शिखर धवन से हो गई ऐसी गलती, अंपायर को बीच में ही रोकना पड़ा मैच

पिछली 6 पारियों में शुभमन गिल का स्कोर

  1. 64 (53 गेंद)- IND vs WI 1st ODI
  2. 43 (49 गेंद)- IND vs WI 2nd ODI
  3. 98 नाबाद (98 गेंद)- IND vs WI 3rd ODI
  4. 82 नाबाद (72 गेंद)- IND vs ZIM 1st ODI
  5. 33  (34 गेंद)- IND vs ZIM 2nd ODI
  6. 130 (97 गेंद)- IND vs ZIM 3rd ODI

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement