Highlights
- शुभमन गिल ने खेली 97 गेंदों पर 130 रनों की पारी
- जिम्बाब्वे में रोहित और राहुल के बाद गिल ने भी लगाया पहला शतक
- गिल ने जिम्बाब्वे में सचिन तेंदुलकर के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा
Shubman Gill Records: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार 130 रनों की पारी खेली। गिल ने अपने 9वें वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। वह भारत के लिए इससे पहले 11 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने 97 गेंदों की अपनी इस शानदार पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा। गिल ने इस पारी के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
दरअसल जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में वनडे मैच का किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक स्कोर अब गिल के नाम दर्ज हो गया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था जिन्होंने 1998 में 127 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब शुभमन गिल ने 24 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 130 रनों की दमदार पारी खेली। इस लिस्ट में अंबाती रायडू भी शामिल हैं।
जिम्बाब्वे में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वनडे स्कोर
- शुभमन गिल- 130 रन, 2022
- सचिन तेंदुलकर- 127 रन, 1998
- अंबाती रायडू- 124 रन नाबाद, 2015
रोहित शर्मा और केएल राहुल के क्लब में शामिल
जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में तीसरे वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन गिल सीरीज के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और नियमित कप्तान रोहित शर्मा के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि गिल के इंटरनेशनल करियर की यह पहली सेंचुरी थी जो उन्होंने जिम्बाब्वे में बनाई। इससे पहले रोहित और राहुल ने भी जिम्बाब्वे में ही ऐसा करके दिखाया था। रोहित ने 2010 और राहुल ने 2016 में अपने-अपने करियर की पहली इंटरनेशनल सेंचुरी जिम्बाब्वे में लगाई थी।
जिम्बाब्वे में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय
- 22 साल 348 दिन- शुभमन गिल
- 23 साल 28 दिन- रोहित शर्मा
- 23 साल 266 दिन- युवराज सिंह
गिल के करियर रिकॉर्ड पर एक नजर
शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज के तीन वनडे मैचों में 205 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं अब जिम्बाब्वे में तीन मैचों के बाद उनके नाम 245 रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने पिछले 6 मैचों में 112.5 की औसत से 450 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। गिल के ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 9 वनडे मैचों की 9 पारियों में 71.29 की औसत से 499 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 579 रन बनाए हैं जिसमें 4 पचासे शामिल हैं।