जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम की कप्तानी युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल संभाल रहे हैं। इस सीरीज के पहले 2 मैचों में गिल बल्ले से कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। गिल ने इस मैच में 49 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया 20 ओवर्स में 182 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई। वहीं गिल अर्धशतक लगाने के साथ भारतीय कप्तान के रूप में एक खास क्लब का हिस्सा भी बन गए।
टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बने गिल
शुभमन गिल पिछले महीने खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, इसके बाद सीनियर प्लेयर्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। तीसरे टी20 मैच में गिल ने कप्तान के रूप में जहां शानदार पारी खेली तो वहीं वह अब भारतीय कप्तान के रूप में अब टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही टी20 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए अर्धशतक लगाया था। उस समय रैना की उम्र 23 साल 198 दिन थी। वहीं गिल अब 24 साल 306 दिन की उम्र के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
- सुरेश रैना - 23 साल 198 दिन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2010)
- शुभमन गिल - 24 साल 306 दिन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2024)
- विराट कोहली - 28 साल 305 दिन (बनाम श्रीलंका, साल 2017)
भारतीय कप्तान के रूप में टी20 में विदेशी जमीन पर बनाया 5वां सर्वाधिक स्कोर
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 66 रनों की पारी खेलने के साथ शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान के रूप में इस फॉर्मेट में 5वां सर्वाधिक स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 92 रनों की पारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
भारतीय कप्तान के रूप में विदेशी जमीन पर टी20 में सर्वाधिक स्कोर
- सूर्यकुमार यादव - 100 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2023)
- रोहित शर्मा - 92 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2024)
- विराट कोहील - 85 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2020)
- सुरेश रैना - 72 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2010)
- शुभमन गिल - 66 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2024)
ये भी पढ़ें
Video: रवि बिश्नोई का दिखा सुपरमैन अवतार, हवा में उछलकर पकड़ा ऐसा कैच कि आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के