Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार बल्लेबाज

पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार बल्लेबाज

IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है, जिसमें पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच से शुभमन गिल बाहर हो गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 16, 2024 20:56 IST, Updated : Nov 16, 2024 20:56 IST
Shubman Gill
Image Source : GETTY शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच से हुए बाहर।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ में होने वाले इस सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के बिना ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है जिसमें वह पर्थ में अभ्यास कर रहे हैं। इसी दौरान टीम इंडिया एक तीन दिनों का इंट्रा स्क्वाड मुकाबला भी खेल रही है, जिसके दूसरे दिन के खेल में स्लिप में फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल अपने बाएं हाथ की उंगली को चोटिल कर बैठे जिसके बाद वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे।

टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका

भारतीय टीम को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी लगभग मुश्किल दिख रहा है। वहीं शुभमन गिल का बाहर होना भी अब टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। गिल को क्रिकबज की खबर के अनुसार स्लिप में फील्डिंग करते समय उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लगी जब वह कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद जब उनकी इस चोट का स्कैन कराया गया तो उसमें फ्रैक्चर निकला है, जिसके चलते गिल पहले टेस्ट मुकाबले के समय तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। हालांकि अभी गिल के बाहर होने को लेकर टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले इंट्रा स्क्वाड मैच के पहले दिन केएल राहुल भी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह भी दूसरे दिन के खेल में फील्डिंग के समय मैदान पर नहीं उतरे हालांकि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है।

अभिमन्यू ईश्वरन को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल के पर्थ टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद वहीं कप्तान रोहित शर्मा के भी अब तक टीम इंडिया से नहीं जुड़ने के बाद पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में अभिमन्यू ईश्वरन को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा नंबर-3 की पोजीशन पर किस बल्लेबाज को मौका मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जब गिल प्लेइंग 11 से बाहर रहे थे तो उस मैच में विराट कोहली ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई हालात में इस नंबर पर खेलना किसी भी टीम के बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं है।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी टीम शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी करने में है अव्वल, अब फिर से कर दिया ये काम

हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया में गेंद से कहर जारी, T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement