Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल से हुई बड़ी मिस्‍टेक, कुल्‍हाड़ी पर मार दिया खुद ही पैर!

शुभमन गिल से हुई बड़ी मिस्‍टेक, कुल्‍हाड़ी पर मार दिया खुद ही पैर!

Shubman Gill : शुभमन गिल वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन उनका बल्‍ला नहीं चला।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 14, 2023 11:45 IST, Updated : Jul 14, 2023 12:11 IST
Shubman Gill
Image Source : PTI शुभमन गिल

Shubman Gill IND vs WI : शुभमन गिल ने अपना आखिरी टेस्‍ट शतक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में अहमदाबाद में नौ मार्च को लगाया था। इसके बाद वे आईपीएल में नजर आए, जहां कमाल की बल्‍लेबाजी की, लेकिन विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के ही खिलाफ उनका बल्‍ला पूरी तरह से फेल रहा। यहां पहली पारी में उनके बल्‍ले से 13 और दूसरी पारी में 18 रन आए। नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल हार गई। अब जब करीब एक महीने के रेस्‍ट और ब्रेक के बाद वे फिर से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए उतरे तो फिर वे फ्लॉप रहे। उन्‍होंने 11 गेंद का सामना किया और केवल छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच ऐसा कुछ हुआ कि कहना ही होगा कि ऐसा लग रहा है कि शुभमन गिल से बड़ी मिस्‍टेक हो गई है और उन्‍होंने खुद ही अपना पैर कुल्‍हाड़ी पर मार दिया है। 

शुभमन गिल ने खुद ही कोच राहुल द्रविड़ से मांगा था नंबर तीन का स्‍पॉट 

दरअसल जब भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला मुकाबला खेला जाना था, उससे एक दिन पहले यानी 11 जुलाई को कप्‍तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया। मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे। उनका कहना था कि शुभमन गिल ने खुद ही कोच राहुल द्रविड़ से जाकर कहा कि वे नंबर तीन पर खेलना चाहते हैं। इससे एक बार साफ हो गई थी कि शुभमन गिल के इस कदम ने खुद उनके लिए भले मुश्किल बढ़ा दी हो, लेकिन कप्‍तान रोहित और कोच द्रविड़ को काम आसान हो गया होगा। कप्‍तान रोहित शर्मा को ओपनिंग करेंगे ही करेंगे, ये पक्‍का है, लेकिन शुभमन गिल ने कुछ ही समय में अपनी जगह भी बतौर सलामी बल्‍लेबाज पक्‍की कर ही ली थी। ऐसे में बलपूर्वक शुभमन गिल को नंबर तीन पर ले जाना और उनकी जगह यशस्‍वी जायसवाल से ओपनिंग करना कोई आसान काम नहीं था। लेकिन इसका रास्‍ता खुद ही शुभमन गिल खोल दिया। 

नंबर तीन पर खेलकर बड़े रन नहीं बना सके शुभमन गिल 
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में पिच अच्‍छी थी। अब सवाल ये भी हो सकता है कि जब पिच अच्‍छी थी तो वेस्‍टइंडीज की टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। तो कहना होगा कि न केवल वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों ने बहुत घटिया बल्‍लेबाजी की, बल्कि टीम इंडिया के स्पिनर्स ने भी कमाल की गेंदबाजी की। ये पहले से ही लग रहा था कि अगर शुरुआत में कोई भी बल्‍लेबाज टिककर खेले और पिच पर रुककर उसे भांप लेगा वो बड़ी पारी खेलेगा। पहले इसे कप्‍तान रोहित शर्मा और सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने साबित किया और इसके बाद जब विराट कोहली आए तो उन्‍होंने भी टिककर बल्‍लेबाजी की, न कि वे किसी जल्‍दबाजी में दिखे। 

शुभमन गिल की अब दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी आना मुश्किल 
इस बीच शुभमन गिल यहीं पर गलती कर बैठे। पहले तो खुद ही उन्‍होंने अपना वो स्‍पॉट छोड़ दिया, जहां वे जम चुके थे और खूब रन भी बना रहे थे और इसके बाद जब नंबर तीन पर आए तो पिच को समझ नहीं सके। शुभमन गिल ने इस मैच की पहली पारी में 11 गेंद पर छह रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था, ऐसा लग रहा था कि वे किसी जल्‍दबाजी में हैं। जहां शुभमन गिल ने अपनी छह रन की पारी में ही एक चौका लगा दिया, वहीं अनुभवी विराट कोहली ने 80 गेंद खेलने के बाद पहली बाउंड्री लगाई। अब इस बात की संभावना कम है कि टीम इंडिया की इस मैच में दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी आएगी। टीम इंडिया जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उससे लगता है कि ये पारी लंबी जाएगी और वेस्‍टइंडीज के सामने बड़ा लक्ष्‍य रखा जाएगा। और अगर वेस्‍टइंडीज ने उसी तरह की बल्‍लेबाजी की, जैसी पहली पारी में की थी तो फिर टीम इंडिया इस मैच को पारी से भी जीत सकती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement