IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का आगाज बेहद खराब रहा। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी ने टीम को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी से भारत को पहला झटका दे दिया। रोहित शर्मा के रुप में हसन ने अपना पहला शिकार किया। भारतीय कप्तान सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। गिल ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और विकेट के पीछे लिटन दास के कैच थमाकर चलते बने।
हसन महमूद ने बनाया शिकार
हसन महमूद 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर बाई का चौका आया लेकिन दूसरी गेंद पर गिल बीट हो गए। अंदर आती हुई लेंथ गेंद पर लेग साइड में फ्लिक करने के प्रयास में गिल बीट हुए और बांग्लादेशी गेंदबाज ने अपील कर डाली लेकिन रिव्यू नहीं लिया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर भी गिल ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन इस बार उन्हें ये शॉट भारी पड़ गया। हसन ने लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी जो पड़ने के बाद बाहर गई। इस पर गिल ने शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में चली गई। इस तरह गिल डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
गिल इस साल घरेलू सरजमीं पर तीसरी बार डक पर आउट हुए हैं। इस तरह गिल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड ्पने नाम कर लिया है। गिल अब घरेलू टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में 3 या उससे ज्यादा डक पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज (1-7) बन गए हैं। इससे पहले कोहली साल 2021 में तीन बार घरेलू टेस्ट में डक पर आउट हुए थे।
घरेलू टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में 3 या उससे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय (टॉप 1-7)
- मोहिंदर अमरनाथ (1983)
- मंसूर अली खान पटौदी (1969)
- दिलीप वेंगसरकर (1979)
- विनोद कांबली (1994)
- विराट कोहली (2021)
- शुभमन गिल (2024)
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: भारत के टॉस हारते ही बदल गया चेपॉक का ये इतिहास, 42 साल बाद हुआ ऐसा
IND vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया