Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने पहले ही मैच बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। रोहित एंड कंपनी आगे भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 21, 2025 10:50 IST, Updated : Feb 21, 2025 10:54 IST
Shubman Gill
Image Source : AP शुभमन गिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज शानदार जीत के साथ किया। पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से शिकस्त दी। भारत की इस जीत में सबसे अहम योगदान शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का रहा। पहले गेंदबाजी में शमी ने पांच विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। इस शतकीय पारी के साथ ही शुभमन ने कई रिकार्ड भी अपने नाम किए।

शुभमन गिल के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में गिल ने 129 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। गिल ने 25 साल और 165 दिन में सेंचुरी लगाई। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का नाम है। कैफ ने 21 साल और 287 दिन में शतक जड़ा था। वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने 23 साल और 337 दिन में शतक जड़ा था। लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी नाम है, वो चौथे नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने 25 साल और 187 दिन में चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक लगाया था। वहीं पांचवें नंबर पर पूर्व ओपनर शिखर धवन का नाम है। धवन ने 27 साल और 183 दिन में सेंचुरी लगाई थी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय

  • 21 वर्ष 287 दिन - मोहम्मद कैफ (111*) बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो, 2002
  • 23 वर्ष 337 दिन - वीरेंद्र सहवाग (126) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
  • 25 वर्ष 165 दिन - शुभमन गिल (100*) बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2025
  • 25 वर्ष 187 दिन - सचिन तेंदुलकर (141) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका, 1998
  • 27 वर्ष 183 दिन - शिखर धवन (114) बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ, 2013

IND vs BAN मैच का हाल

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक के बदौलत 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रोहित ने भी 41 रनों की पारी खेलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला अब 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर होगा। टीम इंडिया अब वहां भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK मुकाबले में विराट कोहली बनेंगे नंबर वन! टूट जाएगा मोहम्मद अजहरुद्दीन का 25 साल पुराना कीर्तिमान

Ranji Trophy सेमीफाइनल मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर मचा बवाल, स्पिनर की जगह ऑलराउंडर बन गया प्लेइंग 11 का हिस्सा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement