Shubman Gill: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ विंडीज की टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। शुभमन गिल की काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य माना जा रहा है। मैच हारकर भी गिल ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
गिल ने किया ये कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की। ईशान किशन ने 55 रन और शुभमन गिल ने 36 रनों का योगदान दिया, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखर गई। मैच में छोटी पारी खेलते ही गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। ODI क्रिकेट में 26 पारियों के बाद गिल के नाम 1352 रन हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन है। वहीं, बाबर ने ODI क्रिकेट में 26 पारियों के बाद 1322 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन था।
26 पारियों के बाद ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
शुभमन गिल- 1352 रन
बाबर आजम- 1322 रन
जोनाथन ट्रॉट- 1303 रन
फखर जमां- 1275 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 2500 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने 36 रनों की पारी खेलते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। गिल ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैचों में 966 रन, 26 वनडे मुकाबलों में 1352 रन और 6 टी20 मैचों में 202 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 7 शतक दर्ज हैं।
शुमभन गिल आईपीएल 2023 के बाद अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। अब इसके बाद वेस्टइंडीज टूर पर भी उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। वेस्टइंडीज टूर पर उन्होंने अभी तक 6, 10, 29, 7 और 34 रनों की पारियां खेली हैं।