Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं सचिन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाने होंगे इतने रन

शुभमन गिल वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं सचिन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाने होंगे इतने रन

ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शुभमन गिल भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। सचिन ने इस रिकॉर्ड को 25 साल पहले बनाया था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 02, 2023 20:46 IST, Updated : Oct 02, 2023 20:46 IST
Sachin Tendulkar, Shubman Gill
Image Source : GETTY शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 05 अक्टूबर से होने जा रही है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। भारत के खिलाड़ी भी काफी शानदार फॉर्म में हैं। टीम इंडिया को इस बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के काफी उम्मीदे हैं। गिल ने इस साल वनडे में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है। गिल इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करते नजर आ सकते हैं। गिल ने इस साल वनडे में हजार से अधिक रन बनाए हैं। इसी बीच गिल के पास वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। सचिन ने यह रिकॉर्ड 25 साल पहले बनाया था।

गिल के लिए यह यादगार साल है। वह 2023 में वनडे में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। गिल ने इस साल वनडे अब तर पांच शतक भी बनाए हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया गया दोहरा शतक भी शामिल है। अपने शानदार 1230 रन के कारण, सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रबल दावेदार है।

गिल तोड़ सकते हैं तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

शुभमन गिल के पास एक कैलेंडर इयर में किसी भी खिलाड़ी द्वारा वनडे में बनाए गए सर्वाधिक रनों के भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। तेंदुलकर ने 1998 में 1894 रन बनाए हैं जो वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा रन हैं। गिल तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड से 664 रन पीछे हैं लेकिन इस पूर्व खिलाड़ी से आगे निकलने के लिए उनके पास इस साल 12 से 14 मैच बाकी हैं। 

पार कर सकते हैं 2000 रन

भारत को विश्व कप में कम से कम 9 मैच खेलने हैं, वहीं टीम इंडिया अगर फाइनल तक पहुंच गई तो ये संख्या बढ़ाकर 11 हो जाएगी और फिर दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। गिल को 2023 में 1230 रन बनाने के लिए 20 मैच लगे हैं और उनका औसत 72.35 का है। उनके मौजूदा फॉर्म और औसत को देखते हुए माना जा रहा है कि गिल इस साल 2000 रनों के आंकड़ें को भी पार कर सकते हैं। गिल ओपरन बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनके पास रन बनाने के मौके भी काफी ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें

जब नेट्स पर हारिस रऊफ ने विराट कोहली को की गेंदबाजी, जानें क्या बोले पाकिस्तानी गेंदबाज

ODI वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़ा ये भारतीय, होगा बड़ा फायदा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail