Team India T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सफर अभी तक काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह बना चुकी है। वह अब अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 15 जून को फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में कनाडा के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बीच भारत लौट सकते हैं।
भारत लौटेंगे टीम इंडिया ये दो स्टार खिलाड़ी
भारतीय सेलेक्टर्स ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम के साथ भेजा है। ये चार खिलाड़ी शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल और आवेश खान अमेरिकी चरण के समापन के बाद भारत लौट आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल टीम के साथ ही हैं और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के लिए न्यूयॉर्क से फोर्ट लॉडरडेल, फ्लोरिडा पहुंच गए हैं।
इस वजह से स्वदेश लौटेंगे ये खिलाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, गिल और आवेश का वीजा केवल यूएसए के दौरे के लिए ही है। ऐसे में अगर 15 जून को खेले जाने वाले मैच तक अगर मेन स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होगा है तो ये दोनों खिलाड़ी स्वदेश लौट आएंगे। बता दें, टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं और अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ सकती है क्योंकि टीम के कैरेबियाई चरण में स्पिनरों पर अधिक निर्भर रहने की उम्मीद है। हालांकि रिंकू और खलील टीम के साथ ही रुकेंगे। टीम इंडिया को आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के बाद ब्रिजटाउन और बारबाडोस का दौरा करना है।
सुपर-8 में टीम इंडिया के मैचों के शेड्यूल
टीम इंडिया 20 जून को सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा सुपर-8 मैच 22 जून को एंटीगुआ में और तीसरा सुपर-8 मैच 24 जून को सेंट लूसिया में हैं। अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह 27 जून को जॉर्जटाउन, गुयाना में होगा और फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में होगा। टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिडे़गी। बाकी 2 मैच किससे होंगे ये फिलहाल तय नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप में टल गई बड़ी अनहोनी, बाल-बाल बचा बल्लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला Video
11 साल बाद इस मैदान पर लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट,T20 वर्ल्ड कप के चलते खत्म हुआ फैंस का इंतजार