Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पंजाब के लिए पहले ही मैच में किया कमाल, डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पंजाब के लिए पहले ही मैच में किया कमाल, डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अपने अभियान का शानदार जीत से आगाज किया है। अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हरा दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 26, 2025 7:06 IST, Updated : Mar 26, 2025 9:30 IST
Shreyas Iyer
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने IPL के 18वें सीजन के अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपना पहला मैच खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को उसी के घर में मात दी। पंजाब की इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने 42 गेंदों पर ताबड़तोड़ 97 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े और नाबाद लौटे। अय्यर की शानदार कप्तानी पारी के दम पर पंजाब की टीम गुजरात को 244 रनों का विशाल टारगेट देने में सफल रही। इसके जवाब में गुजरात की टीम 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच हार गई।

पंजाब किंग्स की इस धमाकेदार जीत में श्रेयस अय्यर कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम करने में सफल रहे। उन्होंने बतौर कप्तान IPL में अपनी 41वीं जीत दर्ज की। इस तरह उन्होंने कप्तान के तौर IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया। अय्यर अब जीत दर्ज करने के मामले में IPL के 5वें सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस सीजन उनके पास बतौर कप्तान 50 IPL जीत दर्ज करने का शानदार मौका होगा, जिसके लिए उन्हें 9 जीत की और दरकार है। IPL के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 कप्तानों ने 50 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं। इसमें पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर और चौथे पायदान पर विराट कोहली हैं।

IPL

Image Source : INDIA TV
IPL 2025

श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनते ही किया कमाल

गौरतलब है कि अय्यर IPL इतिहास में तीन टीमों की कमान संभालने वाले सिर्फ चौथे कप्तान हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान बनने से पहले वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता की कप्तानी कर चुके हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चैंपियन बनी थी। इसके बावजूद केकेआर ने अय्यर को रिटेन नहीं किया। फिर पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और IPL 2025 के आगाज से कुछ दिन पहले अपना कप्तान नियुक्त कर दिया। अब कप्तान के तौर पर उन्होंने इस सीजन अपने पहले ही मैच में पंजाब की ओर से कमाल कर दिया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement