IPL 2025 Mega Auction Shreyas Iyer PBKS: आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में आज जो काम हुआ है, वो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। दो टीमों के बीच ऐसी जंग देखने के लिए मिली, जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। पहले तो अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में लेकर तहलका मचाया और इसके बाद जब बारी श्रेयस अय्यर की आई तो वो उनके भी आगे निकल गए। इस तरह से एक ही दिन में दो बार युवराज सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। आईपीएल विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने मोटे दाम पर खरीद लिया। हालांकि काफी देर तक दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनका पीछा किया, लेकिन पंजाब के पास इतना पर्स था कि कोई भी दूसरी टीम उसके सामने टिक ही नहीं पाई। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या श्रेयस अय्यर ही पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे।
श्रेयस अय्यर को लेकर देखने के लिए मिली पंजाब और दिल्ली के बीच जंग
श्रेयस अय्यर की बोली दो करोड़ रुपये से शुरू हुई थी। उनका नाम नीलामी में पुकारे जाते ही टीमें उन पर बोली लगानी शुरू करती हैं। धीरे धीरे बोली 5 करोड़ और इसके बाद दस करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है। कुछ ही देर में ये आंकड़ा 15 और 20 करोड़ से भी आगे निकल जाता है। केवल दो ही टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देती हैं। श्रेयस अय्यर की पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपने घर वापस लाने की पूरी कोशिश करती है। बोली पर बोली बढ़ती चली जाती है। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम हार मानने के लिए तैयार नहीं थी।
मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ श्रेयस बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर बोली जैसे ही 24.75 करोड़ को पार करती है, मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट जाता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें इतनी ही कीमत पर इससे पहले खरीदा था, लेकिन इस बार केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया। चुंकि श्रेयस आईपीएल जीतने वाले कप्तान हैं, इसलिए पहले से ही अंदाजा था कि उनकी बोली काफी आगे तक जाएगी। हुआ भी ऐसा ही। श्रेयस की बोली 26 करोड़ 75 लाख तक जा पहुंची। जब इतनी बोली लगी तो आईपीएल नीलामी के सारे कीर्तिमान ध्वस्त हो गए। वे इस वक्त आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। अब देखना ये होगा कि क्या श्रेयस अय्यर ही पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे।
यह भी पढ़ें
IPL विनिंग कैप्टन ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का महारिकॉर्ड, मेगा ऑक्शन में पैसों की हुई बरसात