Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साल 2022 में भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा, BCCI ने जारी की लिस्ट

साल 2022 में भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा, BCCI ने जारी की लिस्ट

भारत के लिए साल 2022 में श्रेयस अय्यर तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Dec 31, 2022 18:21 IST, Updated : Dec 31, 2022 18:21 IST
सूर्यकुमार यादव
Image Source : GETTY IMAGES सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल 2022 में कुछ खास भले ना रहा हो लेकिन टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। सूर्यकुमार यादव जहां ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं श्रेयस अय्यर ने पूरे साल तीनों फॉर्मेट जोड़कर भारत के लिए ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाए है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल इस साल भारत के टॉप विकेट टेकर रहे जबकि वह सिर्फ टी20 व वनडे ही खेलते हैं।

बीसीसीआई ने साल के आखिरी दिन शनिवार को तीनों फॉर्मेट में अपने 2022 के बेस्ट परफॉर्मर्स की लिस्ट जारी की। टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने दो नाम सुबह ही जारी कर दिए थे। इस लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऋषभ पंत थे तो गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह अव्वल थे। अब बोर्ड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए भी अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। वनडे में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज का इस साल दबदबा रहा। वहीं टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार का इस साल जलवा रहा।

कैसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

टेस्ट क्रिकेट

साल 2022 में ऋषभ पंत ने भारत के लिए कुल सात टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 61.81 की औसत से 680 रन बनाए। इस साल उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले। 146 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने इस साल कमाल किया और सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में ही 22 विकेट झटक लिए। इस साल बुमराह ने दो बार पांच विकेट भी झटके। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा और एक मैच में उन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस 47 रन देकर 8 विकेट लेते हुए किया।

वनडे क्रिकेट

अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो श्रेयस अय्यर इस साल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस साल 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। इस साल वनडे में उनका औसत 55.69 का रहा। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 15 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल उनकी इकॉनमी भी सिर्फ 4.6 की रही।

टी20 क्रिकेट

टी20 इंटरनेशनल में इस साल हर किसी की जुबां पर एक ही नाम आता है वो है सूर्यकुमार यादव का। उन्होंने इस साल 31 टी20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत इस साल 46.56 का रहा। वहीं गेंदबाजी में 32 मैचों में 37 विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बने।

यह भी पढ़ें:-

Video: बाबर आजम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़का पाकिस्तानी पत्रकार, कहा- यह कोई तरीका नहीं है...

साल 2022 में ये रहे भारत के टॉप-2 टेस्ट परफॉर्मर, BCCI ने जारी किए नाम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement