Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. “मुझे इसलिए बदनाम किया गया”- IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी

“मुझे इसलिए बदनाम किया गया”- IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी

श्रेयस अय्यर IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 18, 2025 15:47 IST, Updated : Mar 18, 2025 16:09 IST
Shreyas Iyer
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। सीजन की शुरुआत कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मैच के साथ होगी। वहीं पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। अय्यर को मेगा ऑक्शन में PBKS ने 26.75 करोड़ में खरीदा था। वहीं बाद में उन्हें इस सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया गया। इसी बीच IPL 2025 की शुरुआत से पहले श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसी बातें कही है, जिसको लेकर इस वक्त काफी बातें हो रही हैं।

शॉर्ट बॉल वाली कमजोरी पर श्रेयस अय्यर ने दिया ऐसा बयान

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी। वहीं अब वो आगामी आईपीएल सीजन में भी अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अय्यर से शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या उन्हें टाइपकास्ट किया गया। लेकिन उन्होंने हमेशा से अपनी ताकत और क्षमता के बारे में पता था और खुद पर भरोसा था। आपको बता दें कि, पिछले 8 वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, खेल बदलता रहता है लिहाजा खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है। उन्हें खुशी है कि उन्होंने मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा।

भारत के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करना चाहते हैं अय्यर

श्रेयस की कप्तानी में KKR ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की। इस आईपीएल सत्र से पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे श्रेयस ने कहा, उन्होंने आगामी सीजन के लिए भी अपनी प्रक्रिया सरल रखी है। उन्होंने ज्यादा सोचा नहीं और ईमानदारी से काम करते रहे। उन्हें भरोसा था कि उनकी ईमानदारी और प्रदर्शन से फिर उन्हें मौका मिलेगा। PBKS के कप्तान ने कहा, इस दौर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। उन्होंने अपने कौशल पर और मेहनत की। वह नतीजे से खुश हैं क्योंकि इसके पीछे उन्होंने काफी मेहनत की है। कोच प्रवीण आम्रे सर से लेकर ट्रेनर सागर तक सभी ने मेहनत की। श्रेयस ने यह भी कहा कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में सहज महसूस करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए पांच मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, उन्हें लगता है कि वह चौथे नंबर पर सबसे सहज हैं। वर्ल्ड कप 2023 हो या चैम्पियंस ट्रॉफी, उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का आनंद लिया है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी स्टार पेसर के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड, मेडन ओवर के बाद 1 ओवर में लुटाए इतने ज्यादा रन

दिल्ली में खेले जाएंगे IPL के इतने मुकाबले, स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं Live मैच, तो नोट कीजिए तारीख

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement