Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे और तीसरे ODI में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर, Playing 11 में जगह लेने के लिए ये 2 बड़े दावेदार

दूसरे और तीसरे ODI में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर, Playing 11 में जगह लेने के लिए ये 2 बड़े दावेदार

IND vs SA: भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: December 18, 2023 6:00 IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 45 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। ESPnक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर दूसरे और तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। वह इंट्रा स्क्वाड में भाग लेंगे। ऐसे में अय्यर के दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर होने से प्लेइंग इलेवन में एक जगह खाली हो जाएगी। इस जगह को भरने के लिए टीम में दो बड़े दावेदार मौजूद हैं। 

1. रिंकू सिंह 

रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल निभाया है। उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पहली बार वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें दूसरे वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। रिंकू लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 12 टी20 मैचों में 262 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। 

2. रजत पाटीदार 

रजत पाटीदार ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। उन्होंने  52 फर्स्ट क्लास मैचों में 3795 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं। 30 साल के इस प्लेयर ने आईपीएल में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने आरसीबी की टीम के लिए अभी तक 12 मैचों में 404 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

अफ्रीका को रोकने के लिए अर्शदीप ने इन 2 प्लेयर्स के साथ बनाया था प्लान, खुल किया बड़ा खुलासा

भारत की ऐतिहासिक जीत, साउथ अफ्रीका को पहली बार इतने बड़े अंतर से हराया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement