
टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर इस बार नई जर्सी में नई टीम के साथ दिखाई देंगे। श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। इन दोनों टीमों के कप्तान भी वे रहे हैं। केकेआर को तो उन्होंने पिछले ही साल आईपीएल का चैंपियन भी बना दिया था। अब वे पंजाब किंग्स के साथ नजर आएंगे और इस टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन पंजाब किंग्स की दशा और दिशा सुधारना श्रेयस अय्यर के लिए आसान काम नहीं होगा। पंजाब किंग्स की गिनती आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमों में होती है।
पंजाब की आईपीएल ने अपना नाम भी बदला
पंजाब किंग्स के अगर आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो टीम ने कई कप्तान बदले, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली। यहां तक कि टीम ने अपना नाम भी बदल दिया। पहले ये टीम किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जानी जाती थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया। लेकिन इसके बाद भी टीम खिताब जीतना तो दूर की बात है, उसके करीब तक नहीं पहुंच पाई है।
केवल दो ही बार आईपीएल प्लेऑफ खेल पाई है पंजाब की टीम
पंजाब किंग्स का आईपीएल में प्रदर्शन कैसा रहा है, ये जानना हो तो केवल इतना ही जान लीजिए कि पिछले 17 साल में ये टीम केवल दो ही बार प्लेऑफ में जा पाई है। टीम अगर टॉप 4 में पहुंच जाए तो यही उसके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगा। साल 2008 में जब पहली बार आईपीएल का आयोजन किया गया था, तब टीम टॉप 4 में थी। इसके बाद 2014 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन खिताब जीतने से यहां भी चूक गई।
श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी इस बार कर सकती है कमाल
ये टीम पहले कुछ मैच हारकर ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती है और इसके बाद ये देखना बाकी रहता है कि टीम आखिरी नंबर पर तो फिनिश नहीं कर रही। श्रेयस अय्यर भले ही अपनी कप्तानी में एक बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले गए हों। इसके बाद केकेआर को तो उन्होंने विजेता ही बनवा दिया था। लेकिन पंजाब किंग्स की दशा को सुधारना उनके लिए आसान तो नहीं होने वाला। देखना होगा कि कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी इस साल के आईपीएल में पंजाब किंग्स को कहां तक ले जाने में कामयाब होते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए पीबीकेएस की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा।
यह भी पढ़ें