
श्रेयस अय्यर इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं और पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम इस साल के आईपीएल में अच्छा खेल दिखा रही है और टीम अंक तालिका में भी टॉप 4 में बनी हुई है। इस बीच आईसीसी की ओर से श्रेयस अय्यर को बड़ा अवार्ड देने के लिए नॉमिनेट किया गया है। उनका दो और धाकड़ खिलाड़ियों से मुकाबला होगा। जो भी इसमें जीतेगा, उसे ये अवार्ड दिया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में खूब चला था श्रेयस अय्यर का बल्ला
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए खूब रन ठोके और टीम को जीत दिलाने का काम किया। आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान श्रेयस अय्यर ने मार्च में 172 रन बनाए थे। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनका औसत इस दौरान 57.33 का रहा और 77.47 के औसत से उन्होंने रन बनाए। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं हारी और अजेय रही, इसमें काफी योगदान श्रेयस का भी रहा। यही वजह है कि आईसीसी ने श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था।
रचिन रवींद्र और जैकब डफी भी हुए नॉमिनेट
इसके अलावा आईसीसी ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को भी इसी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। रचिन रवींद्र ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक ले जाने में बड़ी भूमिका अदा की थी। केवल मार्च के महीने में रचि रवींद्र ने 151 रन बनाए थे। जहां उनका औसत 50.33 का और स्ट्राइक रेट 106.33 का रहा। इतना ही नहीं, उन्होंने तीन विकेट भी अपने नाम किए थे। इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के तौर पर आईसीसी ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को भी नॉमिनेट किया है। जैकब डफी चैंपियंस ट्रॉफी तो नहीं खेल रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।
जैकब डफी अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप के गेंदबाज
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। इस दौरान जैकब डफी ने 13 विकेट लेने का काम किया था। सीरीज के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों को डफी ने खूब परेशान किया। इतना ही नहीं, वे इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें
ट्राई सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, नए खिलाड़ियों को मिला मौका