Shreyas Iyer IPL 2025: आईपीएल 2024 का खिताब केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने नाम किया था। इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे थे। ये केकेआर का तीसरा और श्रेयस अय्यर का पहला आईपीएल खिताब है। लेकिन अचानक ना जाने क्या हुआ कि श्रेयस अय्यर को उसी टीम ने रिलीज कर दिया है, जिसे उन्होंने लंबे समय बाद आईपीएल चैंपियन बनाया। हालांकि अमूमन ऐसा कम ही देखने के लिए मिलता है कि किसी टीम ने अपने चैंपियन कप्तान को ही जाने के लिए कह दिया हो। अब सवाल है कि श्रेयस अय्यर अगला आईपीएल किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। क्या वे कप्तान फिर से बनेंगे या फिर बतौर खिलाड़ी ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
दिल्ली कैपिटल्स में हो सकती है श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर ने अब तक दो ही टीमों के लिए आईपीएल खेला है। पहले वे दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल फाइनल तक लेकर गए, लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके। इसके बाद वे केकेआर में गए और वहां अपनी टीम को विजेता भी बनाने में कामयाब रहे। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अपनी पुरानी टीम से जाना पड़ा है। इस बीच खबर है कि श्रेयस अय्यर की वापसी दिल्ली कैपिटल्स में एक बार हो सकती है। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो चुके हैं, वहीं अब डीसी को भी नए कप्तान की तलाश है। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर उसी कुर्सी पर फिर से बैठेंगे, जहां वो पहले थे।
कई टीमें कर सकती हैं नीलामी में अय्यर का पीछा
इस बार जब श्रेयस अय्यर में ऑक्शन में श्रेयस आएंगे तो दिल्ली में ही वापस जाएंगे या फिर किसी और टीम में जाएंगे, इसका फैसला तो उसी दिन होगा, क्योंकि नीलामी में जो भी टीम मोटी बोली लगाएगी, वो श्रेयस को अपने पाले में कर लेगी। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा कई और ऐसी टीमें हैं, जिन्हें कप्तान की तलाश है। और आईपीएल चैंपियन से बेहतर कप्तान कौन ही हो सकता है। वैसे अगर देखा जाए तो भले ही श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल जीता हो, लेकिन अय्यर को उतना श्रेय मिला नहीं, जितना मिलना चाहिए था।
अय्यर के सामने भी होंगी चुनौतियां
अब श्रेयस के सामने फिर से वही चुनौती होगी कि वे जिस भी टीम में जाएं, उसे भी चैंपियन बनाए। ऐसे में जहां नीलामी के लिए उनकी मोटी बोली लगाने वालों की लंबी लाइन होगी, वहीं पैसों की भी जमकर बारिश हो सकती है। लेकिन पैसों के साथ साथ जो चुनौतियां उनके सामने आएंगी, उनसे पार पाना श्रेयस के लिए आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में भारत के 3 ही बल्लेबाज लगा सके हैं सेंचुरी, क्या आप जानते हैं उनके नाम
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान, दूर दूर तक कोई टक्कर में ही नहीं