Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर ने मचाया गदर, 50 गेंदों में 10 छक्कों से ठोक दिया तूफानी शतक

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर ने मचाया गदर, 50 गेंदों में 10 छक्कों से ठोक दिया तूफानी शतक

विजय हजारे ट्रॉफी का 21 दिसंबर से आगाज हो गया है। इस टूर्नांमेंट के पहले ही मैच में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक ठोकते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोक दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 21, 2024 13:46 IST, Updated : Dec 21, 2024 13:56 IST
Shreyas Iyer
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर होना है। इस टूर्नामेंट में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन इससे पहले ही कई खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेलते हुए अपना दावा ठोक दिया है। ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल तो टेस्ट और T20I टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन तूफानी शतक ठोकते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार शतक ठोक सनसनी मचा दी है।श्रेयस ने कर्नाटक के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 50 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। 

200 के स्ट्राइक रेट से ठोका शतक

अय्यर ने 55 गेंदों पर 114 रनों की शतकीय पारी खेली और नाबाद लौटे। अय्यर की तूफानी शतक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने चौके से दोगुने छक्के जड़े। उनके बल्ले से 10 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके निकले। उन्होंने 207.27 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार शतकीय पारी खेली। अय्यर की इस करिश्माई शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम 50 ओवर फॉर्मेट टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 4 विकेट खोकर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप-सी के अपने पहले ही मैच में अय्यर ने पहली ही गेंद से कर्नाटक के गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने पहले 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 19 गेंदों पर शतक जड़ते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। अय्यर ने सिर्फ 13 गेंदें ऐसी खेली जिन पर कोई रन नहीं आया। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी में 70 प्रतिशत रन बाउंड्री से बटोरे। 

शानदार फॉर्मे में अय्यर 

अय्यर पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। रणजी ट्रॉफी में शतक और दोहरा शतक बनाने वाले अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी शतक जड़ने का कमाल किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। और अब विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार शतक से करते हुए क्रिकेट जगत में धमाका कर दिया है। श्रेयस अय्यर के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि वनडे में उनकी दावेदारी अभी भी मजबूत है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका में अगस्त में खेला था। 

साल 2024 में श्रेयस अय्यर 

  • रणजी ट्रॉफी - 452 रन, 90.4 औसत, 88.8 SR।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी - 345 रन, 49.3 औसत, 188.5 एसआर।
  • विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 - 1 पारी में 114*(55)।

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: 'अब कभी भी पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया', हाईब्रिड मॉडल पर पाक क्रिकेटर का छलका दर्द

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान पहुंचा इस टीम का दल, खेली जाएगी ट्राई सीरीज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement