Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रेयस अय्यर तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, क्या अब इस तरह होगी टीम इंडिया में एंट्री!

श्रेयस अय्यर तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, क्या अब इस तरह होगी टीम इंडिया में एंट्री!

श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी में भले ही एक रन ना बना पाए हों, लेकिन गेंदबाज बनकर उन्होंने पहली ही बॉल पर मयंक अग्रवाल का विकेट चटका दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 13, 2024 17:32 IST, Updated : Sep 13, 2024 17:32 IST
shreyas iyer
Image Source : BCCI SCREEN GRAB श्रेयस अय्यर तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर तो श्रेयस अय्यर हैं, उनकी हर अदा निराली है। वे रन बनाएं तो बात होती है, ना बनाएं तो बात होती है, सनग्लास पहनकर बल्लेबाजी के लिए आएं तो बात होती है और अगर गेंदबाज बन जाएं तो भी बात होती है। अब श्रेयस अय्यर ने ऐसा काम किया है, जो अक्सर नहीं देखा जाता है। बल्लेबाजी में भले वे शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंदबाजी थामी, पहली ही बॉल पर विकेट ले गए। अब उसकी भी चर्चा हो रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर मीम बनाकर लोग मजे भी लेने शुरू कर चुके हैं। 

सनग्लास पहनकर बैटिंग के लिए आए श्रेयस, डक पर गए आउट 

श्रेयस अय्यर इस वक्त दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम इंडिया डी के लिए खेल रहे हैं। आज सुबह सुबह जब उनकी बल्लेबाजी आई तो कुछ नय दिखाई दिया। वे सनग्लास पहनकर बल्लेबाजी के लिए आ गए। यानी टशन में दिखाई दिए श्रेयस अय्यर। उस वक्त तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन जब वे सात बॉल खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए तो जरूर बातें होने लगी। कहा जाने लगा कि रन एक नहीं बन रहा है और टशन पूरी दिखाएंगे। भला बैटिंग के लिए भी कोई सनग्लास पहनकर आता है। यानी सोशल मीडिया पर श्रेयस को जमकर ट्रोल किया जाता रहा। 

श्रेयस अय्यर ने मयंक अग्रवाल को किया आउट 

जब आज के दिन का खेल खत्म होने को आया तो श्रेयस  फिर से सुर्खियों में आ गए। अपनी पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को चलता कर दिया। श्रेयस ने कैच भी अपनी ही गेंद पर पकड़ा। हालांकि बाद में अंपायर ने इसे चेक किया और पता चला कि उन्होंने कमाल का कैच पकड़ा है। इसके बाद फिर से श्रेयस सोशल मीडिया पर छा गए। 

अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ले चुके हैं पांच विकेट 

सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि श्रेयस अय्यर बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अगर बल्ला नहीं चल रहा है तो श्रेयस ने गेंदबाज बनकर टीम इंडिया में एंट्री की राह तलाश ली है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही वे जयादा बॉलिंग करते हुए दिखाई ना दे रहे हों, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने पर्याप्त गेंदबाजी की है, वे अब तक घरेलू क्रिकेट में अब तक पांच विकेट ले चुके हैं। अब देखना होगा कि उनके बल्ले से रन कब बनते हैं, क्योंकि भारतीय टीम में वापसी के लिए रन बनाने जरूरी है, विकेट लेना को अलग बात है। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी में हो सकता है बड़ा बदलाव, कब तक आने की संभावना!

IND vs BAN: टीम इंडिया में हुई एंट्री, लेकिन इन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement