Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर अचानक बन गए कप्तान, स्क्वाड का ऐलान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर अचानक बन गए कप्तान, स्क्वाड का ऐलान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अब घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 17, 2024 19:16 IST, Updated : Nov 17, 2024 19:19 IST
Shreyas Iyer
Image Source : GETTY Shreyas Iyer

Mumbai Cricket Team: मुंबई क्रिकेट टीम ने 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है। टीम में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। रहाणे रणजी ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई कर रहे हैं, जिसका पहला हॉफ हाल ही में खत्म हुआ है। साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं। अय्यर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। 

शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर

मौजूदा रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने  90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। उन्होंने इस साल जो भी सैकड़े जड़े हैं, वे सभी बड़े शतक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। 

साल 2023 में खेला था आखिरी T20I मैच

श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। वह टेस्ट टीम से भी बाहर चल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

पृथ्वी शॉ को भी मिला मौका

टीम में 25 साल के पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जिन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। वह भी लय में लौटने के लिए बेकरार होंगे। ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में शामिल किया गया है। 

मुंबई की टीम: 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान। 

यह भी पढ़ें:

नंबर-3 और ओपनिंग दो जगह खाली, 3 खिलाड़ी हैं बड़े दावेदार; किस पर दांव लगाएगी टीम इंडिया?

पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं, हो गया पूरी तरह से साफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement