भारतीय टीम को इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे कई प्रमुख टूर्नामेंट खेलने हैं। अभी दोनों टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी हुआ है। पर खबरें यह हैं कि एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होनी है तो वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए चिंताएं थोड़ा बढ़ गई हैं। ऋषभ पंत जहां एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं और अभी इस साल उनकी वापसी मुश्किल भी लग रही है, तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इंजरी टीम के लिए चिंता का विषय है। जसप्रीत बुमराह जहां वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं तो राहुल और अय्यर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
शनिवार को कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि केएल राहुल एशिया कप से भी बाहर रह सकते हैं। वहीं अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर का भी एशिया कप तक फिट होने मुश्किल है। यह दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की गई टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। राहुल आईपीएल 2023 के बाद से बाहर हैं तो अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे। वह पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर की कप्तानी की थी।
कौन लेगा राहुल और अय्यर की जगह?
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे एशिया कप में वनडे मैच खेलेगी। यानी यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इसके बाद टीम को वेस्टइंडीज में ही पांच टी20 और फिर आयरलैंड के खिलाफ एक छोटी टी20 सीरीज खेलनी है। फिर होगी एशिया कप की शुरुआत जो वनडे वर्ल्ड कप का रिहर्सल होगा। इस टूर्नामेंट में अगर राहुल और अय्यर नहीं खेलते हैं तो सूर्या और सैमसन को ही उनकी जगह मौका दिया जाएगा। बशर्ते इन दोनों को वेस्टइंडीज सीरीज में खुद को साबित करना होगा। वहीं यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ भी इस दौरे पर वनडे टीम के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं। हालांकि, गायकवाड़ वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं और वह भी एशिया कप पर नजरें टिकाए होंगे।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।