इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अय्यर अब अपनी नई कार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल अय्यर ने हाल ही में एक लग्जरी एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अय्यर ने जहां से यह कार खरीदी है वहां के डीलर ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर को शेयर किया है।
अय्यर की यह कार मर्सिडीज-AMG जी 63, 4मैटिक है। मर्सिडीज की यह कार जी वैगन सीरीज का टॉप एडिशन है और यह एएमजी 4.0 लीटर बी8 बिटूर्बो इंजन से लैस है। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 0 से 4 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है।
मुंबई के लैंडमार्क कार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ''भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को एक नई मर्सिडीज-बेंज जी63 खरीदने के लिए शुभकामनाएं। हम स्टार परिवार में आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस स्टार को चलाने में उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है।''
आईपीएल में अय्यर ने किया निराश
वहीं श्रेयस अय्यर के खेल की बात करें तो आईपीएल 2022 में वह केकेआर की तरफ से मैदान पर उतरे थे। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके कारण ही उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ें- Pele Requests Putin: महान फुटबॉलर पेले की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से गुजारिश, इमोशनल लेटर लिख युद्ध रोकने के लिए कहा
अय्यर आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 14 मैच खेले जिसमें वह 34.38 की औसत से सिर्फ 401 रन ही बना पाए। वहीं केकेआर फ्रेंचाइजी ने अय्यर को 12.25 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर अपने खेमें शामिल किया था।